मंडला (Mandala) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंडला से जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला किया है। साथ ही अपने भाषण में मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का बयान याद दिलाया। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए शाह ने लोगों से दो विचारधाराओं के बीच चयन करने का आग्रह किया। इसमें एक कांग्रेस की जो अल्पसंख्यकों को पहला अधिकार देना चाहती है और दूसरी बीजेपी की जो आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों को संसाधनों का पहला अधिकार देना चाहती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 में से 150 सीटों के साथ राज्य चुनाव जीतेगी और असली तस्वीर 30 सितंबर को पांच आशीर्वाद यात्राओं के खत्म होने के बाद सामने आएगी।
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कमल नाथ पर हमला किया और कहा कि वह केवल भ्रष्टाचार और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकार की लोकलुभावन योजनाओं को बंद करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। अमित शाह ने कहा कि एमपी में कमलनाथ की सरकार आपलोगों ने देखी है। सीएमओ मनी कलेक्शन का अड्डा बन गया था। कांग्रेस की वर्किंग कमिटी करप्शन वर्किंग कमिटी बन गई थी। 63 हजार करोड़ का मोबाइल घोटाला किया है। इसके साथ ही अमित शाह ने कई घोटालों को गिनाए हैं। कमलनाथ की सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
उन्होंने कहा कि आपको यह तय करना होगा कि अल्पसंख्यकों की तुष्टीकरण करने वाली कांग्रेस चाहिए या दलित और आदिवासियों का कल्याण करने वाली बीजेपी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपको तय करना होगा कि करप्शन करने वाले करप्शननाथ की सरकार चाहिए या बीजेपी की सरकार। हमारे कार्यकर्ता आपके पास आएंगे और मोदी जी के लिए वोट मांगेगे। आपको फिर से 2024 में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है कि नहीं। उन्होंने फिर से एमपी में आपको डबल इंजन की सरकार बनानी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved