img-fluid

MP: मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध मौत, सनी लियोनी की फिल्म की होनी थी शूटिंग

  • March 28, 2025

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बता दें कि यह मेकअप आर्टिस्ट एक बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (bollywood actress sunny leone) की फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से भोपाल आया था. मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है.

    मिली जानकारी के अनुसार यहां बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सनी लियोनी की फिल्म की शूटिंग होनी थी, जिसके लिए पूरी टीम राजधानी आई हुई थी. मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. पुलिस जांच में मृतक की पहचान सलीम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सलीम एक अन्य सदस्य के साथ होटल में ठहरा हुआ था, जहां से उसका शव बरामद हुआ. सलीम के साथ आए व्यक्ति ने बताया कि उसने देर रात बाथरूम में सलीम का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. एमपी नगर पुलिस को शक है कि सलीम की मौत साइलेंट अटैक से हुई है.


    हाल ही में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से भी एक मेकअप आर्टिस्ट की मौत की खबर आई थी. जहां ग्वालियर की एक मेकअप आर्टिस्ट की गाने को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह घटना लसुड़िया थाना क्षेत्र की है जहां एक पार्टी के दौरान हुए विवाद में एक युवती की हत्या कर दी गई थी. मृतका की पहचान भावना सिंह के रूप में हुई है.

    इस घटना की जड़ पार्टी में बज रहे गाने से शुरू हुई जहां ‘डीजे वाले बाबू गाना’ बजाने को लेकर आरोपी मुकुल से कहा, इस पर मुकुल ने गाना चेंज करने की बात पर मृतक भावना को मना कर दिया और विवाद शुरू हो गया, इसी दौरान मुकुल ने अपने पास मौजूद गन से भावना सिंह पर फायर कर दिया जहां इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

    Share:

    28 मार्च की 10 बड़ी खबरें

    Fri Mar 28 , 2025
    1. Haryana: सैनी सरकार ने की ईद की छुट्टी रद्द करने की घोषणा, मचा सियासी घमासान हरियाणा (Haryana) में नायब सिंह सैनी सरकार (Nayab Singh Saini Government) ने ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) की छुट्टी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने छुट्टी की घोषणा को रद्द कर दिया है। इससे प्रदेश में सियायत भी गर्मा गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved