img-fluid

MP: शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर महाअभियान को बनाएं सफल : मुख्यमंत्री

November 24, 2021

– मप्र में आज वैक्सीनेशन महाअभियान, 31 दिसम्बर तक सभी को दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य

भोपाल। मध्य प्रदेश में 31 दिसम्बर तक सभी पात्र नागरिकों को कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी को लेकर बुधवार, 24 नवम्बर को वैक्सीनेशन महाअभियान (vaccination campaign) संचालित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि 24 नवम्बर को फिर से प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत निर्धारित केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। पिछले महाभियानों की तरह इस बार भी टीकाकरण के लिए लोग आगे आएं और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर महाअभियान को सफल बनाएं।


मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार देर शाम को जारी बयान में कहा कि टीकाकरण बहुत आवश्यक है। हम सभी एक-दूसरे को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ताकि प्रदेश की जनता कोविड से पूरी तरह सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना से बचाव का एकमात्र कारगर उपाय है। जो व्यक्ति वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं वे स्वयं को, अपने परिजन एवं समाज को कोरोना बीमारी के खतरे में डाल रहे हैं। लोग न केवल स्वयं वैक्सीन लगवाएँ बल्कि अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। स्वास्थ्य अमला अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ समन्वय कर कोविड टीकाकरण महाअभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के द्वितीय डोज़ से शेष रह गए सभी पात्र नागरिक स्वास्थ्य सुरक्षा चक्र का लाभ लें। प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान जारी है। बुधवार 24 नवम्बर को भी निर्धारित केन्द्रों पर टीकाकरण की सुविधा रहेगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने महाअभियान को सफल बनाने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, सामाजिक संस्थाओं, कोरोना वॉलेंटियर्स, धर्म-गुरुओं, जन-प्रतिनिधियों और समाजसेवियों से पिछली बार की भांति इस बार भी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को कोरोना से बचाने के लिए शत-प्रतिशत पात्र आबादी को दिसम्बर माह तक वैक्सीन की दोनों डोज लगाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

पुलिस आयुक्त प्रणाली: प्रबल इच्छाशक्ति से होगा अमल

Wed Nov 24 , 2021
– डॉ. अजय खेमरिया मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस बात के लिए सराहना की जाना चाहिए कि उन्होंने भारतीय शासन तंत्र के सबसे ताकतवर दबाव को दरकिनार कर इंदौर और भोपाल जैसे महानगरों में पुलिस आयुक्त प्रणाली अप्रैल 2022 से लागू करने का निर्णय ले लिया है। प्रदेश के इन दो महत्वपूर्ण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved