img-fluid

MP: मंदसौर में आचार सहिंता के बीच बड़ी कार्रवाई, कार से एक करोड़ तीन लाख रुपये सहित 4 किलो चांदी जब्त

April 23, 2024

मंदसौर। नई आबादी थाना पुलिस (new abadi police station) ने नयाखेड़ा बाईपास (Nayakheda Bypass) से एक कार (Car) को शंका के आधार पर रोका। कार में पति-पत्नी (husband wife) सहित तीन लोग सवार थे। तलाशी के दौरान कार की सीट के नीचे से प्लास्टिक की करीब 8-10 थैली में अवैध रूप से रखे हुए 1 करोड़ (1 Crore) से अधिक की नगदी और करीब 4 किलो चांदी (4 Kg Silver) बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में कार सवार लोग एक ही परिवार के निकले। इन्होंने पहले मुंबई शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाना बताया, लेकिन इसके बाद थाने में तीनों की बोलती ही बंद हो गई। अब पुलिस ने नगदी के बारे में इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया है।

मंदसौर (Mandsaur) के नई आबादी थाना प्रभारी वरूण तिवारी ने बताया कि सूचना मिलने पर नयाखेड़ा बाईपास पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर वाहन चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से महाराष्ट्र पासिंग कार क्रमांक एमएच 47 बीपी 4087 आती दिखाई दी। जिसे शंका के आधार पर रोककर तलाशी ली। तलाशी में कार की सीट के नीचे स्कीम बनाकर प्लास्टिक थैलियों में छिपाकर रखे 500, 200, 100 तथा 50 रूपए के नोट के बंडल मिले। वहीं 4 किलो चांदी भी बरामद हुई।

कार सवार रोहित पिता मनोहरलाल सोनी निवासी रांका मार्केट मंदसौर ने पुलिस पूछताछ में मुंबई शादी में जाना बताया। इस दौरान रोहित के साथ उसकी पत्नी और एक अन्य युवक भी था। पुलिस सभी को अपने साथ नई आबादी थाने पर ले गई। यहां रात करीब 11 बजे नोटों की गिनती चली। आखिर में प्लास्टिक की 8-10 थैलियों में रखे नोटों की गिनती हुई तो कुल राशि 1 करोड़ 3 लाख रूपए नगदी निकली साथ ही चार किलो चांदी भी जप्त की गई। पुलिस ने मामले में इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना की है।


नोट गिनने की मशीन मंगाई थाने में : सोमवार को चैकिंग दौरान कार से नई आबादी पुलिस को इतनी अधिक संख्या में नगदी मिली कि इसे गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन थाने बुलानी पड़ी। इसके बाद भी नोट गिनने में पुलिस को करीब 3 घंटे का समय लगा। इसके बाद गिनती पूरी हुई। लंबे समय बाद पुलिस ने इतनी बड़ी मात्रा में नगदी बरामद की है।

हवाला का हो सकता है रुपया : सूत्रों की मानें तो जिस प्रकार से मुखबिर सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक करोड़ रुपए से अधिक की नगद राशि और चार किलो चांदी जब्त की है। बताया जा रहा है कि उक्त रुपये आउट चांदी इंदौर के किसी व्यापारी को हवाला उतारने के लिए रोहित सोनी ने फेमिली टूर का प्लान बनाया था। लेकिन हवाला उतारने के पहले ही माल पुलिस के हवाले हो गया।

रतलाम ज्वैलर्स के नाम से फर्म : सूत्रों की मानें तो रोहित के पिता मनोहर लाल सोनी लंबे समय से सोने-चांदी के कारोबार में सराफा बाजार का एक चर्चित नाम है। बताया जाता है कि इनके परिवार के लोगों द्वारा लंबे समय से यूं ही परिवार के साथ लंबी यात्राएं की जाती रही है। बताया जाता है कि इस दौरान ये सोना-चांदी और कैश का परिवहन भी करते रहे है। फिलहाल पुलिस एक करोड़ और चार किलो चांदी मिलने के बाद मनोहरलाल सोनी का नाम फिर सुर्खियों में आ गया है।

Share:

PM मोदी का भोपाल में कल रोड शो, दुल्हन की तरह सजेगी राजधानी; शंख ध्वनि से होगा अभिनंदन

Tue Apr 23 , 2024
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल (Tomorrow) यानी बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दौरे पर रहेंगे। वे भोपाल (Bhopal) में रोड शो (Road Show), सागर और बैतूल के हरदा में सभा को संबोधित (Addressed Gathering) करेंगे। भोपाल में मोदी का रोड शो भगवा मय होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved