बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul districts) में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Western Coalfields Limited) की एक खदान में गुरुवार की दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की खदान में काफी भीतर एक हिस्से की स्लैब गिर गई जिसके मलबे में कुछ कर्मचारी दब गए। हादसे में एक सुपरवाइजर समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। इनकी लाशें खदान से बाहर निकाल ली गई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा अपराह्न करीब तीन बजे हुआ।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान में हुआ। खदान में छत गिरने से एक सुपरवाइजर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि खदान की छत गिरने के बाद मलबे से निकाले गए डब्ल्यूसीएल के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है।
पुलिस अधिकारी ने मृतकों में दो स्थानीय जबकि तीसरा छत्तीसगढ़ के कवर्धा का था। खदान में एक हिस्से की स्लैब अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के तुरंत बाद एक रेस्क्यू टीम, SDRF और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं। मृतकों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार से संपर्क किया जा रहा है। खदान के भीतर राहत और बचाव का काम जारी है। सूत्र बताते हैं कि यह हादसा बड़ा है।
यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब तेलंगाना के नगरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) के एक निर्माणाधीन खंड के ढहने के बाद सुरंग में आठ लोग फंस गए थे। इन लोगों को बचाने के लिए 500 से अधिक बचावकर्मी जुटे हैं। खदान में 13 दिन से आठ लोग फंसे बताए जाते हैं। राज्य सरकार बचाव अभियान में रोबोट के इस्तेमाल की संभावना पर विचार कर रही है। वैज्ञानिकों की सुझाई जगहों पर इंसानों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए खुदाई की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved