img-fluid

MP: सलकनपुर की भैरव घाटी पर बड़ा हादसा, डिवाइडर से टकराई स्कूटी, 1 की मौत

  • April 05, 2025

    सीहोर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sihore) जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर धाम स्थित भैरव घाटी पर शनिवार को एक स्कूटी डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में भोपाल निवासी एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे नर्मदापुरम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सलकनपुर सड़क मार्ग पर स्थित भैरव घाटी अब तक कई मौत का कारण बन चुकी है। यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। पिछले वर्ष भी भैरव घाटी पर दो-तीन दुर्घटना हुई थी, जिनमें कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं। अब यहां पर एक स्कूटी डिवाइडर से जाकर टकरा गई।

    जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी रियांश जाटव (चौधरी) अपनी पत्नी स्मिता चौधरी के साथ नवरात्रि के अवसर पर अपनी स्कूटी से सलकनपुर दर्शन करने के लिए गए थे। वे सुबह भोपाल से सलकनपुर के लिए रवाना हुए और उन्होंने यहां ऊपर पहुंचकर दर्शन किए। इसके बाद जब वे नीचे उतर रहे थे, तभी उनकी गाड़ी भैरव घाटी पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।


    गाड़ी इतनी तेजी से टकराई की दोनों गाड़ी से नीचे गिर गए। घटना की जानकारी सलकनपुर चौकी पर पहुंची। इसके बाद चौकी प्रभारी भावना यादव टीम के साथ मौके पर पहुंची एवं दोनों को रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया। यहां पर डॉक्टरों ने रियांश जाटव को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी पत्नी का प्राथमिक उपचार करके उन्हें नर्मदापुरम के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने रियांश जाटव के परिजनों को इसकी सूचना दी।

    घटना के दौरान युवक रियांश बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे। उनका हेलमेट गाड़ी में टंगा हुआ था। यदि वे हेलमेट पहने हुए होते तो शायद उनकी जान बच जाती। सिर में गंभीर चोंट के कारण रियांश की मौत हो गई। उनके सिर से बहुत खून बह गया था। नवरात्रि के दौरान कलेक्टर के निर्देश पर निजी वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया था।

    इस दौरान श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए टैक्सियां संचालित की जा रही थीं, लेकिन यह निजी वाहन दो दिन ही प्रतिबंधित रह सके। इसके बाद इनकी आवाजाही शुरू हो गई। इस संबंध में सलकनपुर चौकी प्रभारी भावना यादव का कहना है कि भोपाल निवासी दंपती दर्शन के लिए अपनी स्कूटी से सलकनपुर पहुंचे थे। भैरव घाटी पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की जांच की जा रही है।

    Share:

    8 से 14 अप्रैल तक समाजवादी पार्टी 'अंबेडकर जयंती सप्ताह' मनाएगी - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

    Sat Apr 5 , 2025
    लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने कहा कि 8 से 14 अप्रैल तक (From 8th to 14th April) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ‘अंबेडकर जयंती सप्ताह’ मनाएगी (Will celebrate ‘Ambedkar Jayanti Week’) । उन्होंने बताया कि ‘समाजवादी बाबासाहेब अम्बेडकर वाहिनी’ एवं ‘समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ’ के संयुक्त तत्वावधान में सपा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved