खरगोन। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में जारी महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के महेश्वर नगर (Maheshwar city) की माला बेचने वाली युवती मोनालिसा (Monalisa) अब वापस अपने घर पहुंच गई हैं। मोनालिसा ने बताया कि घर पहुंचकर अच्छा लग रहा है।
मोनालिसा ने बताया कि वायरल होने के चलते उन्हें प्रयागराज में मीडिया और अन्य लोगों से काफी परेशान भी हुई थी। वहां उनकी तबीयत भी खराब हो गई थी। लोगों के लगातार मिलने आने से उनका माला बेचने का काम भी प्रभावित हुआ। उन्हें कर्ज तक लेना पड़ गया है। हालांकि, वायरल होने के चलते उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर भी मिला है। यदि उनके परिवार के लोग इजाजत देंगे तो वह फिल्मों में काम करेंगीं।
घर पहुंचीं वायरल गर्ल मोनालिसा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हें अब महेश्वर वापस आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है । उन्हें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उन्हें बहुत से मीडिया वाले और यात्री लोग भी लगातार परेशान कर रहे थे। हालांकि, इस तरह से फेमस होना उन्हें अच्छा भी लग रहा था। लेकिन उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिस वजह से उन्हें वापस आना पड़ गया।
जब मोनालिसा से पूछा गया कि प्रयागराज कुंभ में उनका माला बेचने का जो काम था, वह वहां कैसा रहा। उन्होंने कहा कि एकदम बेकार। बताया कि काम तो खराब हुआ ही, उन पर कर्ज भी हो गया। उन्हें 35 हजार रुपए उधार लेने पड़ गए। सोशल मीडिया पर चल रही मोनालिसा की फिल्मों में काम करने की खबरों पर उन्होंने बताया कि यदि उनके माता-पिता उन्हें इजाजत देंगे तो वे जरूर फिल्मों में काम करना पसंद करेंगीं।
मोनालिसा के साथ महेश्वर पहुंचे उनके पिता जय सिंह भोंसले ने बताया कि कुंभ में उनकी बेटी मोनालिसा के फेमस होने के चलते उन्हें परेशानी हो रही थी। हालांकि, वहां लोग उन्हें बहुत प्यार भी कर रहे थे, जिससे उन्हें अच्छा भी लग रहा था। उन्होंने बताया कि वहां पर एक बड़े पुलिस अधिकारी भी उनके पास आए थे। उन्होंने उन्हें सहयोग देते हुए कहा था कि आप लोग आराम से रहिए। आपके लिए यहां पुलिस चौकी भी बना दी गई है। लेकिन, उनकी बेटी मोनालिसा से मिलने वहां कोई ना कोई फोटोग्राफर या पत्रकार या और कोई यात्री आते ही रहते थे, जिसके चलते मोनालिसा घर पर ही अकेले रहती थीं। उसने रोटी पानी तक छोड़ दी थी। इसलिए उन्होंने सोचा कि वापस ही चल देते हैं।
मोनालिसा के पिता ने बताया कि फिल्मों में काम करने के ऑफर का फोन उन्हीं के मोबाइल पर आया था। उन्होंने मोनालिसा से मिलने यहां तक आने का भी कहा था। हालांकि वे लोग अभी तक आए नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि घर परिवार के लोग और महेश्वर के जो बड़े लोग हैं, वे उन्हें भरोसा दिलाएंगे कि बेटी को जाने दो कोई परेशानी नहीं होगी, तब वे अपनी बेटी को फिल्मों में काम करने भेज देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved