• img-fluid

    MP: भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप लोक, CM शिवराज ने रखी आधारशिला, बोले – युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

  • September 29, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब महाराणा प्रताप लोक (Maharana Pratap Lok) भी बनेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने महाराणा प्रताप लोक एवं स्मारक की 28 सितंबर को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में आधारशिला (laid the foundations) रखी. यह लोक भोपाल के टीटी नगर इलाके (TT Nagar area) में बनकर तैयार होगा. यह करीब चार एकड़ में बनकर तैयार होगा।

    इस लोक के निर्माण की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में की थी. इस लोक में महाराणा प्रताप की एक विशाल प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही उनके शौर्य गाथाओं कृतियों को रखा जाएगा. ताकि, युवा पीढ़ी महाराणा प्रताप के बलिदान को जान सके।


    इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सरकार का काम केवल पुल-पुलिया बनवाना नहीं, बल्कि इतिहास को जनता के सामने सही तरीके से रखना भी है. महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के एक वीर योद्धा रहे हैं. उनके जीवन के बारे में लोगों को पता होना चाहिए, ताकि, वह उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें. उन्होंने इस मौके पर कहा कि मेवाड़ की शान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के भव्‍य स्मारक का भूमिपूजन कर ऐसा लग रहा है मानो जीवन सार्थक हो गया. महाराणा प्रताप भारत के मुकुट मणि हैं. उनका नाम लेते ही रोम-रोम पुलकित हो जाता है. मुगल जिनके नाम से कांपते थे, अकबर की सेना को जिन्‍होनें घुटनों पर ला दिया था, 72 किलो का कवच पहन कर और 80 किलो का भाला लिए दुश्‍मनों को चारों खाने चित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम।

    महाराज छत्रसाल के जीवन पर बनेगा भव्य स्मारक
    सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें इतिहास विकृत तरीके से पढ़ाया गया, अकबर महान हो गए. महाराणा प्रताप की जीवनी भी हमें ठीक ढंग से नहीं पढ़ाई गई. हम इतिहास बदल देंगे, जो सही है, वो आने वाली पीढ़ियों के सामने लाएंगे. अपने हृदय की संपूर्ण श्रद्धा के साथ हमने ‘महाराणा प्रताप लोक’ बनाने का फैसला किया है. यह ‘लोक’ इतना भव्‍य और दिव्‍य होगा कि दुनिया देखती रह जाएगी. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा भी की कि मध्य प्रदेश के कालजयी सपूत, बुंदेलखंड के गौरव महाराज छत्रसाल के समाधि स्थल मऊ सहानियां (छतरपुर) में उनके जीवन व अवदान पर भव्य स्मारक बनाया जाएगा. साथ ही धुबेला में वर्तमान संग्रहालय का सुसज्जीकरण और विकास किया जाएगा।

    Share:

    राजस्थान में बिना सीएम फेस के चुनाव लड़ेगी भाजपा, वसुंधरा राजे को चुनाव प्रचार समिति में मिलेगी अहम जिम्मेदारी

    Fri Sep 29 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भाजपा (BJP) राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former Chief Minister Vasundhara Raje) को चेहरा नहीं बनाएगी। हालांकि, बतौर वरिष्ठ नेता उन्हें टिकट वितरण और चुनावी रणनीति तय करने में अहमियत दी जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने वसुंधरा के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved