img-fluid

MP: ग्वालियर किले में जैन तीर्थंकर की प्रतिमाओं पर बैठकर बनाई रील, अभद्र भाषा का इस्तेमाल

  • April 06, 2025

    ग्वालियर। ग्वालियर के किले (Gwalior fort) में जैन तीर्थंकर (Jain Tirthankaras statues) की प्रतिमाओं पर बैठकर अभद्र भाषा उपयोग करते हुए रील बनाने का वीडियो (Video of making reel) वायरल हो रहा है। इस रील में एक महिला ग्वालियर के किले पर जैन तीर्थंकर की प्रतिमाओं के सामने खड़ी होकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है। रील बनाने के दौरान महिला और उसके साथ मौजूद लोग जूते चप्पल पहनकर प्रतिमाओं पर बैठे (Sat Statues wearing shoes and slippers.) और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर जैन समाज में आक्रोश देखा जा रहा है।


    अखिल भारतीय श्री दिगंबर जैन बरैया महासभा ने एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर आरोपी महिला और उसके साथियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्वालियर किला तलहटी में प्राचीन और पवित्र जैन तीर्थंकर प्रतिमाएं हैं। बताया जाता है कि शिवपुरी के नरवर की रहने वाली एक महिला ने अपने साथियों के साथ रील बनाकर इन पूज्य प्रतिमाओं के बारे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। महिला का वीडियो सामने आने के बाद जैन समाज में आक्रोश है।

    जैन समाज के लोगों ने एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह को ज्ञापन सौंप कर रील बनाने वाली आरोपी महिला और उसके साथियों पर FIR दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। महिला ने रील बनाते हुए प्रतिमाओं को लेकर अपशब्द कहे। इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी।

    वहीं मुनि श्री विलोक सागर जी ने इस घटना पर कहा है कि जिसने भी इस तरह की हरकत की है, वह गलत है क्योंकि यह आस्था का विषय है। दिगंबर जैन प्रतिमाएं हमारी संस्कृति की धरोहर हैं। यदि किसी कारण से ये खंडित हो गई हैं, तब भी उनका अपमान नहीं किया जाना चाहिए। लोगों को चाहिए कि वे समझदारी और आस्था का परिचय दें। इस तरह की हरकतें जो भी करें उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यदि आप किसी की आस्था का सम्मान नहीं कर सकते, तो ठेस पहुंचाने का भी हक नहीं है।

    इस घटना को लेकर जैन समाज ने प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। जैन समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। समाज ने इसे धार्मिक आस्था पर हमला बताया है।साथ ही पुरातत्व विभाग की लापरवाही को भी इस घटना का कारण माना है। इस मामले पर एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस पर जैन समाज ने शिकायत की है। शिकायत को संज्ञान में लिया गया है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    अब दिल्ली के लाल किले में गूंजेगी सम्राट विक्रमादित्य की शौर्य गाथा, तीन दिवसीय महानाट्य की होगी प्रस्‍तुति

    Sun Apr 6 , 2025
    भोपाल । भारत में अब मुगल बादशाहों बाबर, अकबर और औरंगजेब के दिन अब बीत चुके हैं। अब भगवान राम, विक्रमादित्य (Vikramaditya) और छत्रपति शिवाजी (Chhatrapati Shivaji) की शौर्य गाथा को याद करने का युग आ रहा है। यह बदलाव भारत के इतिहास को सही रूप देने का प्रयास है। फिल्मों में भी भगवान राम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved