छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां पर एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ फांसी (loving couple hanged together) के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। घटना छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र की है।
शादी से घर के लोग नहीं थे खुश
लवकुशनगर नगर के हलउआ मुहल्ले में रहने वाले 24 वर्षीय जीतू अनुरागी का उसी मुहल्ले में रहने वाली 22 वर्षीय युवती मनीषा राय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने एक मार्च को परिवार को बिना बताए भागकर शादी कर ली। जानकारी के अनुसार दोनों के परिवार के लोग इस शादी से खुश नहीं थे। इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच तनाव था। इसी के चलते दोनों परिवारों के बीच मारपीट हो गई और कई लोग घायल हो गए।
गांव में फैल गई सनसनी
जब इस बात की जानकारी प्रेमी जोड़े को हुई तो दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। आज सुबह रनमऊ गांव में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी लगते ही गांव में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। लवकुशनगर थाना प्रभारी का कहना है कि हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved