मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले (Mandsaur District) के नाहरगढ़ थाने (Nahargarh Police Station) में वर्ग विशेष के युवक से प्रेम विवाह (love marriage) करने वाली युवती बयान दर्ज कराने पहुंची थी। इसी दौरान वहां युवती के पिता व अन्य स्वजन भी पहुंचे। सभी ने उसे समझाइश देकर घर चलने को कहा, पर युवती टस से मस नहीं हुई और उसी युवक के साथ रहने की बात कही।
आज से हमारे लिए मर गई
इस पर पिता ने थाने में ही सनातन धर्म में महिला की मृत्यु पर अंतिम यात्रा में ओढ़ाया जाने वाला सफेद कपड़ा बेटी पर डाल दिया और माला पहनाकर कहा कि आज से हमारे लिए मर गई।
एक साल पहले किया था प्रेम विवाह
युवती कयामपुर की रहने वाली हैं और लगभग एक साल पहले मंदसौर के युवक से प्रेम विवाह कर लिया था। रविवार को हुए घटनाक्रम का वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। थाने में ही पूरा घटनाक्रम होने के कारण एसपी अनुराग सुजानिया ने नाहरगढ़ थाने के एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
गुमशुदगी की रिपोर्ट नाहरगढ़ थाने में दर्ज
युवती एक साल पहले मंदसौर के संजीत नाका निवासी वर्ग विशेष के युवक के साथ चली गई थी। तब स्वजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट नाहरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। इस दौरान युवती ने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली और उसके साथ रहने लगी। पुलिस ने युवती का पता लगाया और बयान लेने के लिए उसे थाने बुलाया था। रविवार को युवती के बयान हुए और इसी दौरान उसके स्वजन भी पहुंचे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved