img-fluid

MP: ज्वेलरी शॉप में 50 लाख की लूट का खुलासा, जीजा का कर्ज उतारने अग्निवीर जवान ने दिया वारदात को अंजाम

August 19, 2024

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (capital Bhopal) के बागसेवनिया इलाके (Bagsevania area) की ज्वेलरी शॉप (Jewelery shop) में हुई 50 लाख से ज्यादा (More than Rs 50 lakh) की लूट (9 अगस्त) मामले में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, इस लूट का मुख्य आरोपी भारतीय सेना में अग्निवीर जवान (Agniveer Jawan in Indian Army) है और वर्तमान में पठानकोट में पोस्टेड है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल वो छुट्टियों पर भोपाल अपनी बहन और जीजा के घर आया हुआ था।


जीजा-साले ने की लूट
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि लूट के मास्टरमाइंड आकाश राय और मोहित सिंह बघेल रिश्ते में जीजा और साला लगते हैं. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक मोहित सिंह बघेल भारतीय सेना मे अग्निवीर जवान है और वर्तमान में पठानकोट मे पोस्टेड है. भोपाल पुलिस ने सेना से भी मोहित सिंह बघेल के बारे में जानकारी मांगी है. अधिकारियों का कहना है कि वो आरोपी के बारे में तमाम जानकारी खंगाल रहे हैं।

हथियार के दम पर की थी लूट
दरअसल, बीते मंगलवार को भोपाल के बागसेवनिया इलाके की ज्वेलरी शॉप में दो लोग घुसे थे और कट्टा दिखाकर उन्होंने दुकान मालिक से लूट की थी. इसी दौरान एक आरोपी ने चाकू से दुकानदार पर हमला भी किया था.इस घटना का वीडियो भी सामने आया था. इसके बाद दोनों आरोपी दुकान में रखी ज्वेलरी और कैश मिलाकर कुल 50 लाख से ज्यादा की लूट को अंजाम देकर भाग गए।

50 हजार का इनाम घोषित था
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की धरपकड़ पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. 4 अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं. वारदात वाली जगह के 20 किलोमीटर के दायरे में 400 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से एक संदिग्ध युवक मोहित सिंह बघेल की पहचान हुई और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने लूट करना स्वीकार कर लिया. मोहित सिंह बघेल ने बताया कि वो भारतीय सेना में अग्निवीर है. इन दिनों वो बागसेवनिया इलाके में रहने वाली बहन और जीजा के घर आया हुआ था।

जीजा का कर्ज उतारने के लिए की लूट
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब मोहित से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने जीजा का घर का कर्ज उतारने और इसके बाद बची हुई रकम से ऐश करने की नियत से लूट का प्लान बनाया था. पुलिस के अनुसार, मोहित ने रात को दुकान की रेकी की थी. इसके बाद लूट की प्लानिंग बनाई थी।

लूटी गई राशि और ज्वेलरी को दोनों ने अलग-अलग जगहों पर छिपाया था. पुलिस ने उन लोगों को भी आरोपी बनाया है, जिनके यहां ये सामान रखा गया था.पुलिस ने कहा कि कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और वारदात में उनकी भूमिका:
(1) आकाश राय- मंडीदीप की पी.एंड.जी कंपनी में कन्ट्रेक्ट बेस पर काम करता है. लूट में शामिल.
(2) मोहित सिंह बघेल- सेना मे अग्निवीर होकर पठानकोट में पोस्टेड था. घटना का मास्टरमाइंड.
(3) विकास राय- मुख्य आरोपी आकाश राय का भाई है और प्राइवेट कंपनी मे जॉब करता है. लूटे गए माल को आरोपी ने अपने पास रखा. घटना मे इस्तेमाल वाहन भी इसी का है.
(4) मोनिका राय- मुख्य आरोपी आकाश राय की बहन. ब्यूटी पार्लर संचालक का कार्य करती है. लूटे गए माल को मोनिका ने अपने पास रखा.
(5) अमित राय- मुख्य आरोपी आकाश राय का जीजा. थिंक गैस कंपनी मे सुपरवाईजर का कार्य करता है. लूटे गए माल को आरोपी ने अपने पास रखा.
(6) गायत्री राय- मुख्य आरोपी आकाश राय की मां. लूटे गए माल को अपने पास रखा
(7) अभय मिश्रा- मुख्य आरोपी मोहित बघेल का दोस्त है. मोहित को पिस्तौल उपलब्ध कराई।

Share:

Bangladesh: मोहम्मद यूनुस ने शेख हसीना पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- देश की हर संस्था को कर दिया नष्ट

Mon Aug 19 , 2024
ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार के प्रमुख (Interim Government, Head) मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) ने रविवार को आरोप लगाया कि शेख हसीना (Sheikh Hasina.) की ‘क्रूर तानाशाही’ ने डेढ़ दशक के लंबे शासनकाल के दौरान देश की लगभग हर संस्था को नष्ट कर दिया और चुनावों में ‘खुले तौर पर धांधली’ हुई। शेख हसीना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved