img-fluid

MP: कालापीपल में पंचायत सचिव के निवास पर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई

December 26, 2024

शाजापुर। कालापीपल (Kalapipal) तहसील के ग्राम पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) मुरलीधर शर्मा (Muralidhar Sharma) के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम ने गुरुवार सुबह छापामार (Raids) कार्रवाई शुरू की। पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा ग्राम पंचायत देहरी घाट डोडी में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं। वर्तमान में वह सेमली खेड़ा और हरुखेड़ी में तैनात हैं। उनकी टाइल्स की दुकान और एक पेट्रोल पंप होने की जानकारी सामने आई है।

जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर की जा रही है। हालांकि अभी लोकायुक्त टीम द्वारा किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार शर्मा द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व कीमती जमीन बेचने का मामला सामने आया था। इसके बाद से ही गैस एजेंसियों की उन पर नजर थी। उनके खिलाफ पहले से लोकायुक्त में शिकायत दर्ज थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। गुरुवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने कालापीपल जनपद पंचायत के पीछे अंबिका कॉलोनी के मकान पर, ग्राम बमूलिया मुछाली के मकान पर और आष्टा और कोठड़ी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर जांच की।


शर्मा धार्मिक कार्य और सामाजिक गतिविधियों में भी आगे रहते हैं। वह देहरीघाट के प्रसिद्ध मंदिर में ट्रस्ट के भी सचिव हैं। कालापीपल में उनका एक ज्योतिष केंद्र भी है। जहां वह लोगों को उनका अच्छा बुरा और भविष्य की बातें बताते हैं। पंचायत सचिव के निवास पर कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस और दो डॉक्टरों की मदद मिली गई। किंतु कालापीपल थाना पुलिस को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई। कालापीपल थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रवि भंडारी ने कार्रवाई की जानकारी होने से इनकार किया।

लोकायुक्त की टीम द्वारा कालापीपल में पंचायत सचिव के निवास के साथ ही सीहोर जिले में भी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें उनके पेट्रोल पंप टाइल्स की दुकान और एक साल पहले बेचे गए मकान को लेकर भी पड़ताल की जा रही है। कालापीपल की अंबिका कॉलोनी स्थित मकान, पूर्व सरपंच छापरी के सुंदरलाल पाटीदार ने खरीदा था। सुंदरलाल ने मकान का भुगतान चेक से किया था। यह मकान 2 हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल का है। मकान के खरीददार सुंदरलाल से रजिस्ट्री की कॉपी और बयान लिए हैं फिलहाल जांच जारी है।

Share:

पूर्व CM पटनायक का भाजपा पर हमला, कहा- आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण

Thu Dec 26 , 2024
भुवनेश्वर। गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर जहां एक ओर कांग्रेस हमलावर है। वहीं दूसरी ओर ओडिशा के पूर्व सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने भी गृह मंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। नवीन पटनायक ने कहा कि बीआर आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved