img-fluid

मप्रः मतदान की प्रेरणा देने वाले साहित्य और गीत का हुआ विमोचन

September 05, 2023

– केप बुक और स्वीप कैलेंडर का विमोचन एवं भारतीय डाक के स्पेशल कवर एनवेलप का हुआ अनावरण

भोपाल (Bhopal)। मतदाताओं (voters) को निर्वाचन प्रक्रिया (Election process) में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने और युवाओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से सोमवार शाम को भोपाल के रविंद्र भवन में मतदाता महोत्सव (Voter festival celebrated) मनाया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar), निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे (Election Commissioner Anup Chandra Pandey), निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल, मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नीतेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, महानिदेशक डॉ. नीता वर्मा और निदेशक स्वीप संतोष अजमेरा ने महोत्सव में मतदान की प्रेरणा देने वाले साहित्य और गीत का विमोचन किया।


आयोग ने भारतीय डाक द्वारा जारी स्पेशल कवर एनवेलप का अनावरण किया। इसमें चित्रांकन गोंड चित्रकार पद्मश्री दुर्गा बाई व्याम ने किया है। इसके लिए पद्मश्री दुर्गा बाई व्याम को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही आयोग द्वारा केप (KAP) बुक का विमोचन भी किया गया। केप में निर्वाचन से संबंधित मार्गदर्शिका और नवीन सूचनाओं का समावेश है। महोत्सव में आयोग द्वारा मध्यप्रदेश स्वीप केलेंडर (राज्य/जिलों) का विमोचन किया गया। मतदाता को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता गीत “है मतदान अधिकार हमारा..जन जन को समझाना है” जारी किया गया।

मतदाताओं को लोकतंत्र की प्रक्रिया से जोड़ने में अहम भूमिका निभाने के लिए आयोग ने प्रदेश के स्टेट आइकन राजीव वर्मा, ट्रांसजेंडर स्टेट आइकन संजना सिंह और बीएलओ बृज गोपाल चतुर्वेदी का शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया।

वयोवृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान
सतत रूप से मतदान में भाग लेने वाले 80 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान किया गया। वयोवृद्ध मतदाताओं में भुकन बाई गढ़पाल, प्रहलाद सिंह, शीला बाई और मांगीलाल का सम्मान किया गया। वहीं दिव्यांग मतदाताओं में तरुण का शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया।

नवीन युवा मतदाताओं को एपिक कार्ड का वितरण
नवीन युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए आयोग ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को एपिक कार्ड प्रदान किया। इसमें सुमित कुमार कोली, अभय यादव,अनुष्का श्रीवास्तव, काशिफ, प्रियांशी मालाकार और जोएल वर्गीस को एपिक कार्ड प्रदान किए गए।

मतदाता जागरूकता आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति
जनजाति कलाकारो द्वारा मतदाता जागरूकता आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। मण्डला के सोनसाय बैगा के नेतृत्व में बैगा जनजाति समूह, छिंदवाडा के कृपाल परपेती समूह ने और उज्जैन की स्वाति उखले और दल द्वारा मालवा मटकी लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति द्वारा मतदान की प्रेरणा दी गई।

इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यलय के अधिकारी, जिला प्रशासन, जिला पंचायत के संबंधित अधिकारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा
इसके पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूपचंद्र पांडे और निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। आयोग ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर इनफोर्समेंट एजेंसी के नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने विधानसभा चुनाव की प्रदेश स्तर पर की जा रही तैयारियों का प्रजेन्टेशन दिया।

Share:

मंगलवार का राशिफल

Tue Sep 5 , 2023
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2080, राष्ट्रीय शक संवत-1945 सूर्योदय 05.58, सूर्यास्त 06.15, ऋतु – वर्षा भाद्रपद कृष्ण पक्ष षष्ठी, मंगलवार, 05 सितम्बर 2023 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved