बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय, शिवराज, नरोत्तम सहित कई भाजपा नेताओं ने संभाला था मोर्चा
भोपाल। बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) सरकार नहीं बना सकी, लेकिन पिछली विधानसभा (Assembly) में मिली तीन सीटों के लिहाज से इस चुनाव में मिली बढ़त बेहद प्रभावी है। बंगाल (Bangal) में सीटों की बढ़त में मध्य प्रदेश के नेताओं का योगदान भी खास रहा। प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं को पार्टी हाईकमान ने जिम्मेदारी सौंपी थी और वे वहां लगातार काम करते हुए संगठन को मजबूत करने में सफल रहे। अब बंगाल में भाजपा मजबूत विपक्ष के तौर पर काम करेगा। यह उपलब्धि कम नहीं है।
बंगाल (Bangal) के चुनाव परिणामों पर कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया मध्य प्रदेश भाजपा (Madhya Pradesh BJP) के नेताओं की है। मालूम हो, भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiye) को बहुत पहले बंगाल का प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वे पूरी तरह बंगाल के होकर रहे और भाजपा के पक्ष में लोगों को एकजुट किया। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान मध्य प्रदेश सरकार की नीतियों और विशेषकर लव जिहाद पर अंकुश लगाने के लिए कानून बनाने जैसे कदम उठाने का जिक्र किया। इनके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, तपन भौमिक, विश्वास सारंग और अरविंद भदौरिया भी प्रचार के दौरान बंगाल में सक्रिय रहे और कई जगह सभाएं की।
कार्यकर्ताओं की टीम तैयार
भाजपा नेताओं का कहना है कि बंगाल में संगठनात्मक तौर पर पार्टी मजबूत नहीं थी। कैलाश विजयवर्गीय ने इस दिशा में काम किया और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या और झूठे मुकदमे लादने जैसी विषम परिस्थितियों के बीच जनता में अपनी स्वीकार्यता के लिए काम किया। मजबूत विपक्ष के तौर पर अब पार्टी की आगे की राह इतनी मुश्किल नहीं होगी।
बंगाल के चुनाव परिणाम हमारे लिए उपलब्धि : डॉ. नरोत्तम मिश्रा
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बंगाल चुनाव के परिणामों को पार्टी के अनुकूल बताया है। उन्होंने कहा कि हम भले ही सरकार नहीं बना सके, लेकिन तीन सीट से 78 के आंकड़े तक पहुंचना बड़ी बात है। यह हमारे लिए उपलब्धि है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है। बंगाल के मतदाताओं का भी आभार कि उन्होंने भाजपा की रीति-नीतियों के प्रति भरोसा जताया है। बंगाल में हमारा वोट शेयर 125 फीसद बढ़ा है। यह बड़ी उपलब्धि है। अब बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के अलावा भाजपा ही प्रमुख दल है। कांग्रेस और वाम दलों का सफाया हो गया है। अब पार्टी के पास बड़ा जनाधार है और आने वाले समय में इसके सुखद परिणाम सामने आएंगे। अन्य राज्यों में आए नतीजों पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि असम, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में भी पार्टी ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम जनता का फैसला स्वीकार करते हैं और वादा करते हैं कि विधानसभा में विपक्ष की रचनात्मक भूमिका निभाएंगे। लेकिन,आप अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने के निर्देश दें,ताकि वे जीत की खुशी में हमारे कार्यालयों को नुकसान न पहुंचाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved