img-fluid

MP: हड़ताल पर वकील, दी ये बड़ी चेतावनी

November 11, 2022

मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर (Mandsaur of Madhya Pradesh) के वकील हड़ताल पर हैं. प्रदर्शन कर रहे वकील आरोप लगा रहे हैं कि कुछ वकीलों के बैठने के लिए बनाए गए टीन शेड जबरन हटा दिए गए हैं, और उनका सामान भी जब्त कर लिया गया है. इसके विरोध में वकील हड़ताल पर हैं. इसके साथ ही वकीलों ने लोक अदालत के भी बहिष्कार की चेतावनी दी है.

दरअसल न्यायालय परिसर में कुछ वकीलों ने नए अस्थाई शेड्स बनाए थे. जिन पर जिला न्यायाधीश ने आपत्ति ली थी और उन्हें हटाने के लिए कहा गया था. बीती रात यह शेड्स हटा दिया गए. बिना सूचना के शेड हटाए जाने का आरोप लगाते हुए वकील भड़क गए और उन्होंने नारेबाजी करते हुए हड़ताल पर जाने का निर्णय ले लिया.


पीड़ित वकील पंकज वैद्य ने बताया कि उन्होंने अपना शेड मुख्य सड़क से दूर ऐसी स्थान पर बनाया था. जिससे आवागमन में कहीं कोई बाधा नहीं पड़े लेकिन उस पर डीजे साहब और सीजीएम साहब ने आपत्ति ली और हटाने को कहा मैंने उन से अनुरोध किया कि आप कोई वैकल्पिक स्थान बता दें लेकिन उन्होंने इसको हटा दिया.

अभी भाषक संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह पवार ने बताया कि वकील बड़ी मुश्किल से टीन टप्पर में बैठे हुए हैं. अभी दो शेड बने अभिभाषकों के तो जिला जज और सीजेएम ने कहा की यह शेड हटाओ तो उन्होंने इसको अपना ईगो बनाया और रात को शेड को हटा दिया और सामान जब्त कर लिया. इसके खिलाफ हम सभी वकीलों ने निर्णय लिया है कि हम काम नहीं करेंगे और कल लोक अदालत है. उसका हम बहिष्कार करेंगे.

उधर लोक अदालत के बहिष्कार के फैसले पर जिला जज अजीत सिंह ने कहा कि लोक अदालत तय समय पर आयोजित होगी. वकीलों को इसमें सहयोग करना चाहिए. शेड हटाए जाने पर उन्होंने कहा की पुराने किसी भी वकील का शेड नहीं हटाया गया है. कुछ लोग नया शेड बनाने का प्रयास कर रहे थे रोका गया.

Share:

गुटखा लेकर भागे मटका की सरिया मारकर हत्या

Fri Nov 11 , 2022
ग्वालियर। राजश्री गुटखा (Rajshree Gutkha) लेने के बाद बिना पैसे दिए भाग रहे नशेड़ी युवक (drug addict) की दुकानदार और उसके बेटों ने सरिया मारकर हत्या (murder with a bar) कर दी। हमलावर पिता पुत्र ने दौड़ लगा रहे नशेड़ी का पीछा किया और तब तक पीटा जब तक वह बेसुध हो गया। परिजन युवक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved