इंदौर। मध्यप्रदेश में जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल बेंच स्थापित (Appellate Tribunal Bench of GST established) की जानी है जिसके लिए भोपाल (Bhopal) का नाम प्रस्तावित है। सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) से मुलाकात कर जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल इंदौर में खोलने का आग्रह किया। सांसद लालवानी ने केंद्रीय वित्तमंत्री से कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा करदाता इंदौर में है। साथ ही इंदौर में आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल और एनसीएलटी की बेंच भी मौजूद है। इसके अलावा उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ भी इंदौर में है। इसलिए जीएसटी की अपीलेट ट्रिब्यूनल इंदौर में खोली जानी चाहिए। इससे टैक्स प्रोफेशनल तथा कारोबारियों को आसानी होगी।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया है कि मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर है और जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल इंदौर में खोला जाना सर्वथा योग्य है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसद श्री शंकर लालवानी की मांग पर विचार कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved