img-fluid

MP: 2 नवम्बर को होगा लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ, शिवराज बोले- चर्चा का विषय बने

October 19, 2022

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ (Launch of Ladli Laxmi Yojana 2.0) कार्यक्रम की बेहतर तैयारी की जाए। राज्य स्तरीय 2 नवम्बर को भोपाल में होगा। इसमें प्रदेश की सभी लाड़ी लक्ष्मियों, 52 लाड़ली लक्ष्मी पथ के अतिथियों को भी वर्चुअली जोड़ा जाए। कार्यक्रम जिज्ञासा से भरा हो।

मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार शाम को योजना के लांचिंग कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव महिला-बाल विकास अशोक शाह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना की यात्रा वीडियो फिल्म एवं “17 साल-43 लाख लाड़ली लक्ष्मी” पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण भी होगा।

उन्होंने निर्देश दिए कि भोपाल में लाड़ली लक्ष्मी पथ का चयन कर लिया जाए। प्रदेश के अन्य सभी जिलों में भी इनका चयन पूरा कर लिया जाए। लाड़लियों के माता-पिता एवं अभिभावकों को मुख्यमंत्री आत्मीय पत्र भेजेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार बेहतर हो और उसे चर्चा का विषय बनाएँ। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का चयन भी शीघ्र करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी बोझ नहीं वरदान है। होर्डिंग एवं पोस्टर ऐसे बनें कि वे आँगनवाड़ियों, पंचायत भवनों में स्थाई रूप से लगे रहें। लाड़ली लक्ष्मी पथ पर लाड़ली लक्ष्मी पर आधारित पेन्टिग बनायी जाए। बताया गया कि महाविद्यालय प्रवेशित लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम 2 नवम्बर को किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 1500 बालिकाओं और 600 अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा 52 लाड़ली लक्ष्मी पथ एवं 52 लाड़ली लक्ष्मी वाटिका को लोकार्पित किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Himachal Elections: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली सूची, छह नए चेहरों को टिकट

Wed Oct 19 , 2022
– बंजार सीट से पूर्व भाजपा अध्यक्ष खिमी राम को मिला टिकट जगत सिंह नेगी को छोड़कर सभी सिटिंग विधायकों को टिकट शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) के लिए कांग्रेस (Congress) ने लंबी जद्दोजहद के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची (first list of candidates) जारी कर दी है। राज्य में 12 नवम्बर को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved