img-fluid

मप्रः लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को 21 साल के बाद विवाह तक हर माह मिलेंगे 1000 रुपये

March 31, 2023

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों (Ladli Lakshmi Daughters) को 21 वर्ष के बाद उनके विवाह तक 1000 रुपये प्रति माह (Rs 1000 per month till marriage) देने की योजना पर विचार किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि लाड़ली लक्ष्मी बेटी को किसी भी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो।


उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना जन्म लेने से 21 वर्ष तक के लिए है। लाड़ली बहना योजना 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए प्रारंभ की गई है। उद्देश्य यह है कि 21 वर्ष के बाद लाड़ली लक्ष्मी बेटी को उसके विवाह होने तक 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएँ, जिससे उसे आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शीघ्र ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को शिव शक्ति संवाद में सवाल पूछने वाली विविध क्षेत्र की महिलाओं से महिला कल्याण योजनाओं पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री से आज सरपंच गृति पाल, ग्राम मेंडोरी, जिला भोपाल पुलिस निरीक्षक अंजना धुर्वे महिला थाना प्रभारी भोपाल, स्टूडेंट वैदेही सिंह चौहान, डॉ. निधि रौनक सहिता मालती हॉस्पिटल भोपाल, लाड़ली बहना आरती उमरिया, खिलाड़ी जूडो चैम्पियन मोनिका परोची, लाड़ली लक्ष्मी निकिता प्रजापति भोपाल, इंजीनियर कीर्ति निगम, पीडब्ल्यूडी ऑफिस भोपाल और स्व-सहायता समूह फंदा भोपाल की अध्यक्ष प्रीति श्रीवास्तव सागर ने सवाल पूछे। मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों और बेटियों से संवाद में उनके सवालों के जवाब देते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मंत्री सारंग के आवाह्न पर 1.5 लाख दीपों से जगमगाई नरेला विधानसभा

Fri Mar 31 , 2023
– नरेला में हर घर के बाहर दिखा ‘एक दीपक राम और एक दीपक राष्ट्र के नाम’ – मंत्री सारंग ने हजारों दीपों के साथ की भारत माता और श्रीराम दरबार की महाआरती भोपाल (Bhopal)। रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर गुरुवार शाम को नरेला विधानसभा में दीपोत्सव मनाया (Deepotsav celebrated in Narela assembly) गया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved