• img-fluid

    MP की लाडली बहनों को फिर मिला तोहफा, जारी हुई 12वीं किस्त

  • May 04, 2024

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए एक खुशखबरी है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister’s Ladli Behna Scheme) की 12वीं किस्त बहनों के खातों में भेज दी गई है। इस मौके पर सूबे के मुखिया मोहन यादव ने कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई। हमारी सरकार जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है। इसलिए आज लाड़ली बहना योजना के खातों में 1250 डाल दिए (1250 deposited in the accounts of Ladli Behna Yojana) गए हैं।

    बता दें कि 7 मई को मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है और 5 को रविवार है, इसके चलते राज्य सरकार ने बहनों को 4 मई को किस्त देने का फैसला किया है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब किस्त समय से पहले जारी हो रही है। इससे पहले मार्च-अप्रैल में भी किस्त जल्दी जारी की गई थी।


    दरअसल, लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। हालांकि इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।

    Share:

    प्याज के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा दिया केंद्र सरकार ने

    Sat May 4 , 2024
    नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) ने शनिवार को प्याज के निर्यात पर (On Export of Onion) लगा प्रतिबंध हटा दिया (Lifts Ban) । हालांकि न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 550 डॉलर प्रति टन की शर्त रखी गई है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की एक अधिसूचना में कहा गया है कि प्याज निर्यात नीति में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved