• img-fluid

    MP : पन्ना में एक मजदूर को खुदाई में मिला 19.22 कैरट का हीरा, कीमत 80 लाख रुपए

  • August 04, 2024

    पन्‍ना (Panna) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना में एक मजदूर (Laborer) को 19.22 कैरट का हीरा (Diamond) मिला है। इस हीरे की कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मजदूर पन्ना के कृष्णा कल्याणपुर इलाके (Kalyanpur area) की एक खदान में काम करता है। मजदूर की पहचान राजू गौड़ (Raju Gaur) के तौर पर हुई है जिसे खदान में काम करने वक्त हीरा मिला। पन्ना जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने पुष्टि की कि राजू गौड़ को मिला हीरा 19.22 कैरेट का है, जिसकी कीमत कम से कम 80 लाख रुपये है। हीरे को नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा। गौड़ पिछले दस सालों से कृष्णा कल्याणपुर में एक पट्टे वाली खदान में काम कर रहे हैं। राजू गौड़ को हीरा उस वक्त मिला जब वह रोज की तरह खदान में मिट्टी खोद रहे थे।


    राजू गौड़ ने बताया कि उनको यह हीरा उस वक्त मिला जब वह रोज की तरह मिट्टी खोदकर एक तरफ कर रहे थे। हीरा मिलते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इस हीरे को सरकारी अधिकारियों के पास जमा कर दिया है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने मिट्टी खोदते वक्त हीरे को देखा तो हैरान रह गए। उन्होंने कहा, अब मेरी सारी वित्तीय परेशानी जल्द ही दूर हो जाएंगी। राजू गौड़ पार्ट टाइम ड्राइवर भी हैं। उन्होंने कहा, मैंने कई लोगों का गरीबी से अमीरी तक का सफर देखा है। मैंने खदान लीज पर ली हुई थी, इस उम्मीद में कि मेरी भी किस्मत जल्द बदलेगी। यह खदान दो महीने पहले ही ली गई थी और सौभाग्य से मुझे हीरा मिल गया।

    अन्ना डायमंड एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीनिवास रिछारिया ने कहा कि जेम क्वालिटी वाले हीरे सबसे उन्नत किस्म के होते हैं। इसका वजन लगभग 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये प्रति कैरेट है इसलिए, नीलामी में इसकी कीमत 80 लाख रुपये से 1.25 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। यह इस साल का सबसे कीमती खनन हीरा है। पन्ना हीरा खनन के लिए लोकप्रिय है।

    Share:

    अडानी समूह का बिहार में बड़ा निवेश, सीएम नीतीश कुमार ने रखी सीमेंट प्लांट की नींव

    Sun Aug 4 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। गौतम अडानी समूह की कंपनी (Gautam Adani Group company) अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (एसीएल) (Ambuja Cement Limited (ACL) बिहार (Bihar) में बड़ा निवेश (big investment) करने वाली है। कंपनी बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज में सीमेंट ग्राइंडिंग प्लांट (Cement Grinding Plant) स्थापित करने के लिए लगभग 1,600 करोड़ रुपये का निवेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved