img-fluid

MP : खरगोन में घटिया निर्माण की शिकायत करने गए पंच की महिला सरपंच ने की पिटाई, मामला दर्ज

December 24, 2024

खरगोन । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले (Khargone district) में घटिया निर्माण (Poor construction) की शिकायत करने गए पंच की पिटाई कर दी गई. आरोप गांव की महिला सरपंच लक्ष्मी अनोखीलाल और दो अन्य ग्रामीणों पर है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह घटना ऊन थाना क्षेत्र के लोनारा गांव की है. वार्ड-9 के पंच जितेंद्र पटल्या ने बताया कि उनके वार्ड में खरंजा निर्माण कार्य चल रहा था. वार्डवासियों ने घटिया निर्माण की शिकायत की, जिसके बाद पंच वहां पहुंचे. उन्होंने निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की हिदायत दी.


महिला सरपंच और दो ग्रामीणों ने पंच को पीटा
इस पर गांव के गजानंद पटल्या, संतोष भटानिया और महिला सरपंच लक्ष्मी अनोखीलाल ने मिलकर उनके साथ मारपीट की. आरोप है कि गजानंद ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. पंच ने सिर, कंधे और पीठ में चोट लगने की बात कही और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

पंच ने बताया कि घटना की शिकायत ऊन थाना पुलिस से की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. उल्टा उन्हें सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज करने की धमकी दी गई. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में घुस्से का माहौल है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
एडिशनल एसपी एमएस बारिया ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है और जांच की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया है. पीड़ित आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहा है.

Share:

खतरे में टोयोटा का ताज! होंडा-निसान-मित्सुबिशी की मर्जर की घोषणा, तीसरी बड़ी कंपनी बनेंगी

Tue Dec 24 , 2024
नई दिल्‍ली । जापान(Japan) की दो प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियां होंडा(Honda automobile manufacturers) और निसान(Nissan) ने अपने मर्जर की घोषणा (Announcement of the merger)की है। इस विलय के बाद यह कंपनी बिक्री के मामले में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता बन जाएगी। इस मर्जर के लिए में निसान की पार्टनर कंपनी मित्सुबिशी मोटर्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved