img-fluid

MP : खंडवा में कुआं साफ करने उतरे 2 लोगों को बचाने उतरे 6 लोग सभी की जहरीली गैस से मौत

April 04, 2025

खंडवा. मध्य प्रदेश (MP) के खंडवा (Khandwa) जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. कोंडावत गांव में कुएं (well) की सफाई के दौरान 8 लोग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दो लोगों को बचाने के लिए 6 लोग और उतरे थे. प्रशासन (Administration) और रेस्क्यू टीम ने सभी के शव को बरामद कर लिया है. मृतकों की पहचान राकेश पटेल, अनिल पटेल, अजय पटेल, शरण पटेल, वासुदेव पटेल, अर्जुन पटेल, और मोहन पटेल के रूप में हुई है.


शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह हादसा जहरीली गैस के कारण हुआ, जिसके चलते सभी लोग बेहोश होकर कुएं में गिर गए और उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे.

रिपोर्ट के मुताबिक 3 अप्रैल (गुरुवार) को कोंडावत गांव के लोग गणगौर विसर्जन की तैयारी के लिए कुएं की सफाई करने नीचे उतरे थे. बताया जा रहा है कि यह कुआं लंबे समय से बंद पड़ा था और इसकी सफाई नहीं हुई थी. इस कारण कुएं में गाद जमा हो गई थी, जिससे जहरीली गैस बनने की आशंका जताई जा रही है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, सफाई के लिए कुएं में उतरे आठ लोग एक-एक करके नीचे गए, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से सभी बेहोश हो गए और पानी में डूब गए. जब काफी देर तक कोई बाहर नहीं आया, तो ग्रामीणों ने शोर मचाया और प्रशासन को सूचना दी.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची. रस्सियों और जाल की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया. आठों शवों को बाहर निकाला जा चुका है, हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
इस हादसे पर सीएम मोहन यादव ने भी दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, ‘कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ लोगों की मौत की दुखद जानकारी मिली है. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.’

Share:

  • रात को बिस्‍तर में नहीं आती नींद? तो करें ये उपाय, मिनटों में दिखेगा असर

    Fri Apr 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । बीमारियों (diseases) को दूर रखने और दिनभर के कामों को अच्छी तरह करने के लिए नींद की अहमियत बहुत अधिक है. रात की 7-8 घंटे की नींद पूरे दिन की थकान को दूर कर देता है. हालांकि कई बार होता है कि लोगों को देर रात तक नींद नहीं आती. इसके वजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved