img-fluid

मप्रः काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन कर तीर्थयात्री हुए भाव विभोर

April 21, 2022

– मंत्री उषा ठाकुर ने की प्रदेश के सुख, समृद्धि की मंगल कामना

भोपाल। मप्र की संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) ने बुधवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Chief Minister Tirth Darshan Scheme) में प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के साथ भगवान श्री काशी विश्वनाथ (Lord Shri Kashi Vishwanath) के दर्शन किए। इस मौके पर उन्होंने सभी यात्रियों के साथ प्रदेश के सुख, समृद्धि की मंगल कामना की।

मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन कर हम सभी भाव विभोर हो उठे। प्रभु की भक्ति में डूबे तीर्थ यात्रियों का भगवान श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन से जीवन सफल हो गया। तीर्थयात्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पुनः मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने से बहुत खुश हैं। सभी तीर्थयात्री वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शामिल हुए।


मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन सुबह वाराणसी पहुंची। रेलवे स्टेशन पर सभी तीर्थ यात्रियों का फूल माला पहनाकर और ढोल नगाड़े बजाकर भव्य स्वागत किया। भगवान शिव और पार्वती का रूप धरकर आए कलाकारों ने सभी तीर्थयात्रियों का मन मोह लिया। ट्रेन में सभी के लिए फलाहार और स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। साथ ही दर्शन के बाद आईआरसीटीसीटी द्वारा सभी को समय पर दोपहर का भोजन, शाम का चाय-नाश्ता और रात्रि भोजन दिया गया।

दोनों हाथ पैर से दिव्यांग भोपाल निवासी संजय शर्मा अपनी मां के साथ तीर्थदर्शन करने आए है। शर्मा ने बताया कि काशी विश्वनाथ भगवान के दर्शन उनके जीवन की दिली तमन्ना थी। शरीर की असमर्थता और पैसों की कमी के कारण वे दर्शन नहीं कर पाए थे। मुख्यमंत्री द्वारा पुनः शुरू की गई योजना का लाभ उन्हें मिला और इसके लिए मुख्यमंत्री चौहान के बहुत-बहुत आभारी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः कैंसर से जूझते मासूमों का होगा नि:शुल्क इलाज

Thu Apr 21 , 2022
– एनएचएम ने केन किड्स से किया एमओयू भोपाल। प्रदेश में अब कैंसर (cancer) से जूझ रहे बच्चों (children) को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बच्चों में कैंसर की पहचान के लिए डॉक्टरों को ट्रेंड करने से लेकर अस्पतालों में जाँच, दवाओं और इलाज के लिए केन किड्स संस्था (Cane Kids Society) मदद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved