• img-fluid

    MP : ट्रैक्टर रैली के बहाने कमलनाथ का रोड शो हो गया

  • January 25, 2021


    इन्दौर। देपालपुर में कल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सामने कांग्रेस के नेताओं ने किसान बिल के बहाने अपनी ताकत दिखाई। कमलनाथ की ट्रैक्टर यात्रा एक तरह से रोड शो में बदल गई। तीन किलोमीटर तक कमलनाथ खुद ट्रैक्टर चलाकर सभास्थल तक पहुंचे।
    कमलनाथ देपालपुर पहुंचते ही सबसे पहले देपालपुर के लोगों की आस्था का केंद्र माने जाने वाले 24 अवतार मंदिर पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना की। इसके बाद उनकी ट्रैक्टर यात्रा शुरू हुई, जो एक तरह से रोड शो में बदल गई। कमलनाथ खुद ट्रैक्टर चला रहे थे। इस दौरान उनके साथ ट्रैक्टर पर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, जीतू पटवारी, बाला बच्चन, विनय बाकलीवाल, संजय शुक्ला और सदाशिव यादव सवार थे। कमलनाथ को देपालपुर वालों ने मालवी पगड़ी पहनाई, जो पूरे यात्रा के दौरान उनके सिर पर लगी रही। एक तरह से कमलनाथ ने देपालपुर पहुंचकर जहां विधायक विशाल पटेल को संजीवनी दी, वहीं पटेल ने भी अपनी ताकत दिखाई। कमलनाथ के ट्रैक्टर के पीछे 150 से अधिक ट्रैक्टरों पर किसानों के साथ ग्रामीण, युवा सवार थे।


    शुक्ला ने संभाली भोजन की जिम्मेदारी
    दो नम्बर विधानसभा में जिस तरह भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेेंदोला भोजन-भंडारे की राजनीति करते हैं, इसी तर्ज पर संजय शुक्ला भी पिछले कई दिनों से चल रहे हैं। देपालपुर में भी भोजन की व्यवस्था शुक्ला के पास थी और दस हजार लोगों को उन्होंंने सभा के पश्चात भोजन कराया। आमतौर पर भोजन को लेकर मारामारी चलती है, मगर कल जो लोग भोजन करने आए उन्हें व्यवस्थित ढंग से खाना खिलाया गया।


    इंदौरी नेताओं ने देपालपुर में ताकत दिखाई, खुद ट्रैक्टर चलाकर सभास्थल पहुंचे
    देपालपुर में किसानों की सभा और ट्रैक्टर यात्रा के दौरान इंदौरी नेताओं ने भी खूब ताकत दिखाई। कई नेता खुद ट्रैक्टर चलाकर देपालपुर पहुंचे। शहर कांग्रेस कमेटी का मजमा अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में देपालपुर पहुंचा तो जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव ट्रैक्टरों के साथ महू से देपालपुर आए। पूर्व पार्षद सादिक खान, सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष दौलत पटेल भी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे, जबकि सभास्थल पर प्रवक्ता केके मिश्रा, कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा, अर्चना जायसवाल, पं. कृपाशंकर शुक्ला, चिंटू चौकसे, हिमांशु यादव, सुरजीतसिंह चड्ढा, कैलाश साहू, देवेंद्रसिंह यादव, शैलू सेन, कमलेश पटेरिया, संजय बाकलीवाल, भंवर शर्मा, सन्नी राजपाल, सत्यनारायण सलवाडिय़ा सहित ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद थे।


    लम्बे समय बाद अरुण यादव कांग्रेसियो के पोस्टर में नजर आए
    कांग्रेस की राजनीति में लम्बे समय के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री और मप्र कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव कल कांग्रेस नेताओं के पोस्टर-बैनरों में नजर आए। मंच पर भी अरुण यादव को खूब तवज्जो मिली। कांग्रेस की राजनीति में एक समय दिग्विजयसिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ के बाद अरुण यादव का गुट सक्रिय था। प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अरुण यादव ने पूरे प्रदेश में अपने समर्थकों की लम्बी फौज तैयार की। हालांकि कुछ समय से वे सक्रिय राजनीति में नजर नहीं आए, मगर पिछले दिनों मंदसौर और भोपाल में हुए किसान बिल के विरोध प्रदर्शन में सक्रिय हो गए। कल भी उन्हें कांग्रेस के पोस्टर-बैनरों में जगह मिली और मंच पर भी खूब तवज्जो मिली।

    Share:

    INDORE : आज लगेंगे 3 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन

    Mon Jan 25 , 2021
    दूसरे चरण के लिए भी सूची बनना शुरू… 32 केन्द्रों पर एक साथ चलेगा अभियान इन्दौर। कोरोना वैक्सीन की धीमी गति को बढ़ाने का अभियान आज 32 सेंटरों पर चलेगा और 3 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाए जाएंगे। जिन नए 27 केन्द्रों को बनाया गया है वहां कल रविवार को ड्राय रन भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved