नई दिल्ली (New Delhi)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में भाजपा (BJP) ने अपनी सत्ता बरकरार रखी है। यहां भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत (Bharatiya Janata Party wins bumper) करते हुए बहुमत हासिल किया और कांग्रेस (Congress) को बड़ी शिकस्त दी। राज्य में कांग्रेस की बुरी हार के बाद पार्टी के राज्य अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने कहा था कि हम जनता का निर्णय स्वीकार करते हैं। वहीं, अब सामने आया है कि वे आज राजधानी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान वे अपने पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं।
सूत्रों ने सोमवार को कहा कि कमलनाथ के मंगलवार को खरगे से मिलने की संभावना है। इस दौरान उनसे पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख के पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है। सूत्रों ने यह भी कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेतृत्व समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार सहित इंडिया ब्लॉक के कई नेताओं के खिलाफ उनके बयानों से भी नाराज है। इसके साथ ही कांग्रेस नेतृत्व कथित तौर पर कमलनाथ द्वारा सोमवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से नहीं मिलने, और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने से भी नाराज है।
ऐसा रहा है राज्य में चुनाव परिणाम
गौरतलब है कि राज्य में बीते माह 230 सीटों पर मतदान हुआ था। इसके नतीजे रविवार को घोषित किए गए थे। जिसमें 163 सीटें जीतकर बीजेपी ने 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत हासिल किया। वहीं कांग्रेस को 66 सीटें मिलीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved