कांग्रेसियों के स्वागत की मंशा धरी रह गई
इंदौर से देपालपुर तक थी स्वागत की तैयारी, अब सीधे देपालपुर पहुंचेंगे नेता
इन्दौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज जिले के देपालपुर में किसान रैली के बाद सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। पहले वे एयरपोर्ट पर उतरकर सडक़ मार्ग से देपालपुर पहुंचने वाले थे। इसको लेकर कांग्रेसियों ने इंदौर से देपालपुर के बीच कमलनाथ के जोरदार स्वागत का प्लान बनाया था। कई जगह शक्ति प्रदर्शन की तैयारी थी, लेकिन सब तैयारी धरी रह गई। वे अब सीधे हेलिकॉप्टर से रैली में पहुंच रहे हैं।
तीनों कृषि कानूनों को लेकर कल भोपाल में सभी जिलों द्वारा संयुक्त रूप से विधानसभा घेराव की तैयारी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर दिया। अब आज इंदौर के पास देपालपुर में भी तीनों कृषि कानूनों के विरोध में एक बड़ी ट्रैक्टर रैली रखी गई है। इस ट्रैक्टर रैली में 1 हजार से अधिक ट्रैक्टरों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। रैली के बाद सभा होगी, जिसको पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ संबोधित करेंगे। पहले कमलनाथ सीधे विमान से इंदौर पहुंचने वाले थे और फिर यहां से सडक़ मार्ग से हातोद होते हुए देपालपुर पहुंचने की योजना थी, लेकिन वे अब विमान से उतरकर एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर ही हेलिकॉप्टर से देपालपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
स्वागत के लिए मंच बनाए…. फूल जुटाए… वापस कराए…
कांग्रेसियों ने पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए कई जगह मंच बनाए थे। इन मंचों पर फूलमालाओं की भी व्यवस्था थी, लेकिन कमलनाथ के हवाई मार्ग से देपालपुर जाने की खबर के बाद वे कांग्रेसी नेता हताश हो गए हैं, जो रास्ते के गांवों में कमलनाथ का स्वागत करना चाहते थे। स्वागत के मंच जहां हटाए गए, वहीं जुटाए फूल भी वापस लौटाए गए। सभी को अब सीधे देपालपुर पहुंचने के लिए कहा गया है, जहां चौबीस अवतार मंदिर से ट्रैक्टर रैली शुरू होगी और बाद में सभा होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved