• img-fluid

    MP: कांग्रेस की बैठक में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के न पहुंचने पर भावुक हुए जीतू पटवारी, कही ये बात

  • November 22, 2024

    भोपाल: जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पीसीसी कार्यालय में पहली बार पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी, स्टेट वर्किंग कमेटी, स्थायी आमंत्रित एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की गुरुवार को बैठक हुई. इस दौरान पार्टी के कई दिग्गज नेता (Veteran Leader) बैठक में नहीं पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, जीतू पटवारी बैठक में वरिष्ठ नेताओं के न पहुंचने पर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि हमें बड़े नेताओं के साथ की बहुत जरूरत है. मीटिंग में जीतू पटवारी के भावुक होने का किस्सा वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Varma)  ने साझा किया.


    बैठक को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी आला कामन ने मुझे कठिन परिस्थितियों में प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी थी, उस वक्त लोकसभा चुनाव सिर पर थे. उस वक्त जो माहौल बना था वह कठिन था. मैं जानता हूं कि हाईकमान ने आप सब साथियों पर विश्वास करके मुझे इस पद पर बैठाया था. पटवारी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं का अनुभव और उनका परिश्रम जब मिल जाएगा, तो उसका परिणाम भी अच्छा आएगा.

    एक तरफ जहां मीटिंग पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल समेत कई बड़े नेता बैठक में अलग अलग कारणों से बैठक में शामिल नहीं हुए, वहीं दूसरी तरफ बैठक के बीच में ही कुछ कार्यकर्ताओं ने जमीनी नेताओं को कार्यकारिणी में जगह न देने को लेकर कार्यालय के बाहर नारेबाजी की.

    Share:

    PM मोदी के इस सपने को भी साकार कर रही है पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा

    Fri Nov 22 , 2024
    डेस्क: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की ओर से निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा (Sanatan Hindu Unity Padyatra) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के स्वच्छ भारत (Clean India) के सपनों को भी साकार करती हुई चल रही है. दरअसल, गुरुवार को यात्रा का पहला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved