भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा जिले (Agar Malwa district) के कानड़ निवासी भारतीय सेना के जवान अरुण शर्मा (Indian Army Jawan Arun Sharma) शनिवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद (Martyred in encounter with terrorists) हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार देर शाम ट्वीट करते हुए कहा कि आगर मालवा जिले के कानड़ के वीर सपूत अरुण शर्मा कर्तव्य निर्वहन करते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गये। मां भारती को अपने ऐसे वीर सपूतों पर गर्व है। देश की माटी युगों-युगों तक आपकी वीरता और साहस पर गौरवान्वित होती रहेगी। विनम्र श्रद्धांजलि!”
आगर तहसीलदार कमल सिंह सोलंकी ने बताया कि कानड़ निवासी 24 वर्षीय अरुण शर्मा पुत्र मनोहर शर्मा भारतीय सेना में थे और इन दिनों वह जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में पदस्थ थे। शनिवार को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान अरुण शर्मा शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर संभवतः रविवार रात तक कानड़ पहुंचेगा। इसके बाद सोमवार सुबह ससम्मान शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी। इसके लिए प्रशासन द्वारा कानड़ के निर्माणाधीन नवीन श्मशान स्थल पर तैयारियां की जा रही है। अंतिम यात्रा का रूट भी तैयार किया जा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved