जबलपुर (Jabalpur) । चुनावी मौसम में नोट बांटते वीडियो (video viral) देखने को मिलते रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में अलग ही बयार बह रही है। जबलपुर (Jabalpur) में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव (Congress candidate Dinesh Yadav) लोगों से वोट के साथ नोट भी मांग रहे हैं। उनके इस अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश यादव का कहना है कि भाजपा सरकार ने उनकी पार्टी के अकाउंट फ्रीज कर दिया है। ऐसे में उनके पास चुनाव लड़ने के लिए रुपये नहीं हैं। इस वजह से उन्हें मतदाताओं से आर्थिक सहयोग लेना पड़ रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव लोगों से 10 से लेकर 100 रुपये तक स्वीकार कर रहे हैं। लोग भी पैसे देकर उनकी मदद कर रहे हैं। नोट के साथ वोट मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिनेश यादव लोगों से वोट के साथ नोट मांगते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस प्रत्यासी दिनेश यादव शुक्रवार को जनसम्पर्क के लिए निकले थे। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वह दुकानदारों से चुनाव लड़ने के लिए वोट के साथ नोट मांगते दिख रहे हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार लोगों से कहते नजर आ रहे हैं कि भाजपा सरकार ने उनकी पार्टी के अकाउंट को फ्रीज कर दिया है। उनके पास चुनाव लड़ने के लिए रुपये नहीं हैं, इसलिए मतदाताओं से आर्थिक सहयोग ले रहे हैं। दिनेश यादव व्यापारी हैं। वह मध्यम वर्गीय पारिवार से आते हैं। वह कभी रिक्शा पर तो कभी मोटरसाइकिल से प्रचार पर निकल रहे हैं। उनका कहना है कि जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है। चुनाव में उनकी जीत पक्की है। उन्होंने दावा किया कि जब 4 जून को चुनाव परिणाम आएंगे तो उनका विजयी जुलूस निकलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved