img-fluid

MP: होटल के बाहर लिखा था- ठहरने की उत्तम व्यवस्था, 5 सौ रुपए में होता था ऐसा खेल

June 06, 2024

बैतूल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul District) के आमला बस स्टैंड (Amla Bus Stand) से अनोखा मामला देखने को मिला है. बस स्टैंड के पास भीम पारधी (Bhim Pardhi) नाम का एक होटल (Hotel) कई दिनों से पुलिस (Police) के रडार पर था. कई बार पुलिस को सूचना मिली थी कि इस होटल में गलत काम किया जा रहा है. प्लानिंग के बाद जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां उन्हें एक लड़का कमरे में मिला, जिसके पास कई आपत्तिजनक चीजें थी. इसके बाद पुलिस ने होटल सील कर दिया.


सूचना के आधार पर पुलिस ने भीम पारधा होटल में अचानक छापा मारा. उन्हें बताया गया था कि होटल में अवैध गतिविधियां होती है. जब पुलिस की रेड पड़ी तो अंदर एक कमरे में लड़का मिला, जो किसी इन्तजार कर रहा था. उसके पास से कई कंडोम और डस्टबिन में इस्तेमाल किये कंडोम मिले. इसके अलावा पुलिस को कमरे से वायग्रा भी मिली.

होटल बस स्टैंड के एक दम बाहर था. यहां सिर्फ पांच सौ में ही कमरा मिल जाता था. होटल के बाहर ठहरने का उत्तम प्रबंध लिखा था. लेकिन अंदर ऐसे गंदे काम होते थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वहां गलत काम किया जाता है. इसके बाद पुलिस ने रेड मारी थी. पुलिस को शक है कि होटल में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने होटल से भीम पारधी, तरुण और महेंद्र को अरेस्ट कर लिया है.

Share:

चीन और पाकिस्तान से खतरा, बंगाल की खाड़ी में न्यूक्लियर लॉन्च पैड बना रहा भारत

Thu Jun 6 , 2024
बीजिंग: भारत (India) बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक पनडुब्बी बेस (Submarine base) बना रहा है। यह पूरा होने पर पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) के खिलाफ भारत के समुद्र-आधारित परमाणु (Atom) निवारक के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह बनेगा। भारत की यह महत्वाकांक्षी परियोजना आईएनएस वर्षा (INS Varsha) एक विशाल 1,680 एकड़ का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved