बैतूल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul District) के आमला बस स्टैंड (Amla Bus Stand) से अनोखा मामला देखने को मिला है. बस स्टैंड के पास भीम पारधी (Bhim Pardhi) नाम का एक होटल (Hotel) कई दिनों से पुलिस (Police) के रडार पर था. कई बार पुलिस को सूचना मिली थी कि इस होटल में गलत काम किया जा रहा है. प्लानिंग के बाद जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां उन्हें एक लड़का कमरे में मिला, जिसके पास कई आपत्तिजनक चीजें थी. इसके बाद पुलिस ने होटल सील कर दिया.
सूचना के आधार पर पुलिस ने भीम पारधा होटल में अचानक छापा मारा. उन्हें बताया गया था कि होटल में अवैध गतिविधियां होती है. जब पुलिस की रेड पड़ी तो अंदर एक कमरे में लड़का मिला, जो किसी इन्तजार कर रहा था. उसके पास से कई कंडोम और डस्टबिन में इस्तेमाल किये कंडोम मिले. इसके अलावा पुलिस को कमरे से वायग्रा भी मिली.
होटल बस स्टैंड के एक दम बाहर था. यहां सिर्फ पांच सौ में ही कमरा मिल जाता था. होटल के बाहर ठहरने का उत्तम प्रबंध लिखा था. लेकिन अंदर ऐसे गंदे काम होते थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वहां गलत काम किया जाता है. इसके बाद पुलिस ने रेड मारी थी. पुलिस को शक है कि होटल में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने होटल से भीम पारधी, तरुण और महेंद्र को अरेस्ट कर लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved