-पत्रकार हित में लिए जाएंगे सभी जरूरी निर्णय, पत्रकार भवन निर्माण के लिए तेज होगी प्रक्रियाः मुख्यमंत्री
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि समाज के सभी वर्गों (all sections of society) जिनमें पत्रकार भी शामिल हैं, उनकी जिन्दगी में खुशियों के रंग भरें, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय होंगे। यह हमारा दायित्व भी है। राज्य शासन द्वारा पत्रकार हित (journalistic interest) में सभी आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री चौहान सोमवार शाम को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होली मिलन समारोह में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिमान्यता और संचार-कल्याण समितियों के गठन की प्रक्रिया भी पूर्ण हो रही है। पत्रकार भवन के निर्माण से जुड़े कार्यों की बाधाएं समाप्त कर इसकी प्रक्रिया तेज करते हुए भवन निर्माण शीघ्र किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली मिलन के अवसर पर आज कुछ पत्रकार बंधुओं ने अपनी गायन प्रतिभा का परिचय दिया है, जो सराहनीय है। गत 2 वर्ष के कोरोना काल के बाद यह उमंग और उल्लास का अवसर है। हम सब मिलकर रंगों का त्यौहार मना रहे हैं। उन्होंने समस्त पत्रकारों को होली और रंगपंचमी की बधाई देते हुए कहा कि उन्मुक्त वातावरण में होली मनाई गई है, रंगपंचमी भी इसी उत्साह के साथ मनाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने भी गाया लोकगीत, गीत-संगीत की अनूठी पेशकश
मुख्यमंत्री चौहान ने सभी को होली और रंगपंचमी की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने लोकप्रिय बुंदेली लोकगीत “मोरी बहू हिरानी है … ऐ भैया मिले … बता दइयो …“ का गायन सभी के साथ स्वर मिलाकर किया। इसके साथ ही पत्रकार ऋषि पाण्डे, प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेन्द्र कुमार सिंह, नवीन पुरोहित और अनन्या चतुर्वेदी ने भी गीत प्रस्तुत किए।
मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों का भी स्वागत किया। इन कलाकारों में अखिलेश तिवारी, मनोज अहिरवार, राजकुमार सक्सेना, पंकज, बाली भैया, रितुल हजारिका, नवनीत कौर, श्री विक्रम सिरमोलिया, श्री भानु विश्वकर्मा, हर्ष खरे, शिवम गुप्ता, मनीष और वैशाली भदौरिया शामिल हैं। जनसम्पर्क संचालक आशुतोष प्रताप सिंह भी इस दौरान उपस्थित थे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, सुरक्षा स्टाफ के सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved