इन्दौर। प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) जब प्रभारी मंत्री बनने के बाद कल पहली बार नीमच पहुंचीं तो कोरोना गाइड लाइन (Corona Guide Line) की धज्जियां उड़ गई, मंच पर दो-दो मंत्री मौजूद थे। उसके बावजूद न किसी ने रोका न टोका।
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने सभी प्रभारी मंत्रियों (Minister) को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने जिलों में जाकर अधिकारियों की बैठक लें। इसको लेकर सभी मंत्री (Minister)अपने-अपने जिलों में जा रहे हैं। कल सांवेर विधायक और ग्वालियर (Gwalior) के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) ग्वालियर पहुंच चुके हैं, वहीं नीमच की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) कल नीमच पहुंची थीं। मास्क नहीं लगाने वाली प्रदेश सरकार (State Government) की इकलौती मंत्री ठाकुर का स्वागत भी कार्यकर्ताओं ने उसी तरह किया। ठाकुर का स्वागत करने कार्यकर्ताओं की भीड़ ऐसी उमड़ी कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियम हवा हो गए और मंत्री भी अपना स्वागत बिना मास्क पहने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से करवाती रहीं। मंच पर लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा भी मौजूद थे। वे भी बिना मास्क के नजर आए, जबकि मंत्री ठाकुर शुरू से ही कोरोना काल में मास्क नहीं लगा रही हैं और उनका कहना है कि वह दुपट्टे से मुंह ढंक लेती हैं, लेकिन कल नीमच के दौरे के दौरान उनका दुपट्टा भी मुंह पर नहीं था।