डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आईएएस (IAS) अधिकारी नियाज खान (Niyaz Khan) अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर इन दिनों फिर चर्चा में हैं. इस बार नियाज खान ने धर्म (Religion) के मामले में टिप्पणी की है. नियाज खान ने कहा है कि भारत (India) में सभी हिंदू (Hindu) थे. इस्लाम (Islam) तो अरब देशों (Arab Countries) से यहां आया.
नियाज खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर ट्वीट कर कहा, “इस्लाम तो अरब का धर्म है, यहां तो सभी हिंदू थे. हिंदू से लोग मुस्लिम बनाए गए थे, इसलिए भले ही धर्म अलग-अलग हों लहू तो एक है. सभी एक संस्कृति का हिस्सा रहे हैं. अगर जो मुस्लिम अरब के लोगों को आदर्श मानते हैं वे पुनर्विचार करें. सर्वप्रथम हिंदुओं को अपना भाई माने बाद में अरब को.”
इसके बाद अफसर नियाज खान ने अपने एक और बयान में कहा कि मैंने जो बात कही है वह वैज्ञानिक आधार पर कही है. भारत में रहने वाले सभी हिन्दू हैं, चाहें तो इस बात को साबित कराने के लिए जीन्स की जांच करा ली जाए. उन्होंने कहा कि मुझे फतवों से डर नहीं लगता, जिसे समझ नहीं है वो लोग पढ़ाई लिखाई करें.
गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी नियाज खान पहले भी अपने ट्वीट और किताबों की वजह से विवादों में रहे हैं. नियाज खान ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज के वक्त विवादित ट्वीट किया था. इसके बाद शासन ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिसके बाद उन्होंने अपने ट्विटर बॉयो से आईएएस भी हटा लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved