img-fluid

मप्र को बनाना है माफिया मुक्त, बेहतर ढंग से करें काम : शिवराज सिंह

January 04, 2021

भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी संभाग आयुक्तों, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दो टूक लहजे में प्रदेश को माफिया मुफ्त बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि राज्य को माफिया मुक्त बनाना है। प्रशासन इस दिशा में और बेहतर ढंग से कार्य करें।असंभव कुछ नहीं है। संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है-असंभव से आगे निकल जाना। प्रदेश को हमें बहुत आगे ले जाना है। परफॉर्म करने वाला अधिकारी ही टिकेगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को नये साल की बधाई देते हुए कहा कि मेरा किसी से राग द्वेष नहीं है, बस मध्य प्रदेश के विकास और प्रगति का जुनून है। एक साल में बहुत आगे निकलना है और मैंने कहा है कि निकलना है मतलब निकलना ही है। उन्होंने कहा कि मैं आगे चलूंगा। आपका परफार्मेंस देखना चाहता हूं, परफार्मेंस देने वाला ही आगे चलेगा। हम जिलों के विकास की योजना बनाएंगे और अप्रैल से उसी पर काम होगा। अभी कुछ योजनाओं में हमारी स्थिति बेहतर है। मैं जिलों के बीच भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा चाहता हूं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गुड गवर्नेंस सरकार की प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था बेहतर हो। जिलों की समस्याओं के आधार पर शॉर्ट और लॉग टर्म प्लान बनाएं। मसलन, भू माफिया, अफीम माफिया सहित अन्य माफिया से कैसे निपटा जाए। केंद्र की हर योजना में हमें आगे रहना है और यह जिलों के सहयोग से ही संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि हर महीने कार्यों की समीक्षा होगी। इसी के आधार पर जिलों की रेटिंग करेंगे और विभागों की भी रेटिंग होगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी रखें। मैंने तय किया है कि मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। पहले बाकी को लगे। इसके बाद अपना नंबर आये। पहले प्राथमिकता ग्रुप्स को लग जाए, उस व्यवस्था को बनाने में हम सब को जुटना पड़ेगा। एक और महत्वपूर्ण कार्य जो अनदेखा रहता है वो है कि हमें रेवेन्यू बढ़ाना है। चाहे जीएसटी और या वाणिज्य कर का मामला हो, उस पर चर्चा करेंगे। पैसे की कमी का रोना हम नहीं रो सकते। इसमें भी जिलों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी।

Share:

रतलामः सुबह छाया रहा गहरा कोहरा

Mon Jan 4 , 2021
रतलाम । क्षेत्र में मौसम के बार बार परिवर्तन होने से फसलों पर प्रभाव पड़ रहा है। कभी कड़ाके की ठंड तो कभी हल्की बारिश हो रही है। कभी लगातार शीतलहर की ठंडी हवा चलती है, जिससे किसानों की फसलों में नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। जिले में सोमवार की सुबह 5 बजे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved