भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश देश का दिल है, आपने मध्यप्रदेश का दिल जीत लिया है। न केवल यूपीएससी परीक्षा बल्कि नीट, आई.आई.टी, जेईई सहित अलग-अलग परीक्षा में प्रदेश के विद्यार्थियों का चयन हो रहा है। विद्यार्थी चयनित होने के बाद अपना दृष्टिकोण ऐसा रखें, जिससे प्रदेश और देश की जनता का भविष्य बन सकें और देश विकास के पथ पर आगे बढ़े। विद्यार्थी सफलता-असफलता की परवाह किये बगैर आगे बढ़ें। कोई कार्य ऐसा नहीं है, जो आप नहीं कर सकते, लक्ष्य तय कर आगे बढऩे पर सफलता जरूर मिलती है। मुख्यमंत्री चौहान रवीन्द्र भवन में सफलता के सोपान सम्मान समारोह में यूपीएससी में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 38 अभ्यर्थियों का शॉल, श्रीफल और प्रतीक-चिन्ह प्रदान कर संबोधित कर रहे थे।
चौहान ने विद्यार्थियों को प्रेरणा स्वरूप कहानी सुना कर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्य करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि देश आगे बढ़े, दुनिया देखती रह जाये, ऐसा कार्य कर दिखायें। अहंकार कभी न करें। जनता की सेवा के लिए हम तत्पर रहें। सामान्य परिवारों से आकर, आप आगे बढ़े, मुझे इस पर गर्व है। विनम्रता कभी न भूलें, सबको समान महत्व देकर कार्य करें। धैर्य कभी नहीं खोएँ और उत्साह से सदैव भरे रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अच्छे से प्रशिक्षण लेकर देश को और आगे बढ़ाने के लिए बेहतर ढंग से कार्य करें। प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हों।
सफलता की कहानी उन्हीं की जुबानी
कार्यक्रम में यूपीएसएसी 2021 में चयनित कुमारी सोनाली सिंह परमार ने कहा कि उचित दिशा में उचित परिश्रम करें। निर्धारित पथ पर अडिग रहें। श्री ऐश्वर्य वर्मा ने कहा कि अपना देखा सपना पूरा करने की कोशिश करें, चाहे मुश्किलें कितनी भी आ जाएं। कुमारी श्रद्धा गोमे ने कहा कि परीक्षा की तैयारी करने के पूर्व परीक्षा को समझना जरूरी है। परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। असफलता से घबरायें नहीं। टेक्नोलॉजी का नियंत्रित और सही दिशा में उपयोग करें। परीक्षा जीवन का एक हिस्सा है, यह जीवन नहीं है। कृष्णपाल राजपूत ने कहा कि कभी भी अपने आप को कमजोर नहीं समझें। कठिन परिश्रम, साहस और धैर्य से तैयारी करें। कुमारी ट्विंकल जैन ने कहा कि विषय की समझ, समय प्रबंधन के साथ अपने आप को मेन्टली स्ट्रांग रखें। कोशिश करते रहें, हार नहीं होगी।
इनका हुआ सम्मान
यूपीएससी 2021 में प्रदेश के ऐश्वर्य वर्मा, उत्कर्ष द्विवेदी, कार्तिकेय जायसवाल, विशाल धाकड़, कुशल जैन, सुश्री अंजलि श्रोत्रिय, सुश्री श्रद्धा गोमे, सुश्री श्रेयाश्री, अंकित कुमार चौकसे, सुश्री मिनी शुक्ला, सुश्री ऋजु श्रीवास्तव, आदित्य काकड़े, अंतरिक्ष जैन, सुश्री अनन्या अवस्थी, सुश्री ट्विंकल जैन, सुश्री लिपि नगायच, सुश्री नेहा जैन, सुश्री सिमरन भारद्वाज, सुश्री सोनाली सिंह परमार, अर्जित महाजन, मयंक मिश्रा,तन्मय काले, मृदुल शिवहरे, आयुष भदौरिया, सुश्री छाया सिंह, पीयूष दुबे, कृष्णपाल राजपूत, श्री आकर्ष सोनी, राहुल देशमुख, आदित्य पटले, मयंक सिंह, सुश्री पूजा सोनी, शिवम धाकड़, एकांत जैन, सौरव बेलानी, दीपक दांगी, सुश्री सोनू परमार और शुभम कुमार शर्मा का सम्मान किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved