img-fluid

एमपी गजब है… चपरासी ने जांच दीं यूनिवर्सिटी एग्जाम की कॉपियां, रु. 5 हजार भी कमाए

  • April 08, 2025

    भोपाल/नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश (MP) वाकई अजब है, सबसे गजब (amazing) है! यहां आए दिन ऐसे अजीबो-गरीब मामले सामने आते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. ताजा मामला नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के पिपरिया स्थित शहीद भगत सिंह (martyr bhagat singh) शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से जुड़ा है. यहां परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किसी प्रोफेसर ने नहीं, बल्कि एक चपरासी ने किया! हैरानी की बात यह है कि मात्र 5000 रुपए में चपरासी को कॉपियां जांचने का जिम्मा सौंप दिया गया, जिससे छात्रों के भविष्य को दांव पर लगा दिया गया. जब यह पूरा मामला कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो हड़कंप मच गया. उच्च शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए और जिम्मेदार प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया.



    दरअसल, शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अतिथि विद्वान के रूप में कार्यरत खुशबू पगारे को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम सौंपा गया था. इसी दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चपरासी) पन्नालाल पठारिया को कॉपियां जांचते देखा गया.

    जब यह मामला उच्च शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया, तो तुरंत जांच समिति गठित की गई. समिति की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, चपरासी पन्नालाल पठारिया ने वास्तव में खुशबू पगारे को आवंटित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया था. पन्नालाल ने लिखित रूप में स्वीकार किया कि उसने कॉपियां जांचने के लिए 5000 रुपए लिए थे.

    वहीं, खुशबू पगारे ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी तबीयत खराब थी, जिसके कारण उन्होंने कॉलेज के बुक लिफ्टर राकेश मेहर को 5000 रुपए देकर किसी और से कॉपियों का मूल्यांकन करवाने को कहा था. इस पूरे प्रकरण में जिम्मेदारी तय करते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार वर्मा और प्रोफेसर रामगुलाम पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

    विभाग का कहना है कि प्रशासनिक मुखिया और वरिष्ठ प्राध्यापक होने के नाते, उनकी देखरेख में ऐसी गंभीर लापरवाही और अनियमितता नहीं होनी चाहिए थी. साथ ही, कॉपियां जांचने वाले चपरासी पन्नालाल पठारिया और अतिथि विद्वान खुशबू पगारे के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं. उच्च शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस लापरवाही में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.

    Share:

    बदले जाएंगे सभी पुराने सिम कार्ड, लगेगी लंबी लाइन, सरकार कर रही बड़ी तैयारी!

    Tue Apr 8 , 2025
    नई दिल्ली. यदि आपके पास भी पुराना सिम कार्ड (old SIM cards) है तो आपके लिए बड़ी खबर है। इसकी पूरी संभावना है कि जल्द ही आपको नया सिम (New SIM) लेना पड़े। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि भारत सरकार (Government of India) पुराने सिम कार्ड को रिप्लेस (replace) करने की तैयारी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved