img-fluid

MP: औद्योगिक क्षेत्र से 18 हजार करोड़ का निवेश, 24 हजार रोजगार का होगा सृजन, CM ने किया भूमिपूजन

December 07, 2024

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) मोहासा (Mohasa) में एक विशेष भूमिपूजन समारोह के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र (Renewable Energy Sector) की 20 औद्योगिक इकाइयों के लिए भूमि आवंटन पत्र वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहासा औद्योगिक क्षेत्र, विशेष रूप से नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में, समूचे नर्मदापुरम जिले के विकास का केंद्र बनेगा। इस क्षेत्र को प्रदेश में औद्योगिक विकास के एक अहम केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना में 18 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि नर्मदापुरम का आर्थिक परिदृश्य भी बदलेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मोहासा औद्योगिक क्षेत्र की विशेषताएँ, जैसे कि बेहतर सड़क और रेल कनेक्टिविटी, वन और भू-संपदा, इसे औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल बनाती हैं। इससे स्थानीय बेरोजगारी में कमी आएगी और पलायन पर भी रोक लगेगी। सीएम ने कहा कि इस परियोजना के सफल होने से मध्य प्रदेश को एक समृद्ध और औद्योगिक रूप से विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। इस विकास का असर न केवल नर्मदापुरम बल्कि पूरे प्रदेश पर पड़ेगा, जिससे प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले कुछ समय में मोहासा बाबई सौर ऊर्जा पार्क की भूमि को 227 से 884 एकड़ तक बढ़ाया गया है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र को और भी अधिक विस्तार मिला है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से निवेशकों को औद्योगिक पार्क मोहासा की विशेषताओं का लाभ मिल रहा है और केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए वित्तीय अनुदान का सीधा फायदा निवेशकों को दिया जा रहा है।


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नर्मदापुरम में औद्योगिक विकास के प्रयासों में मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय और वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करने का लक्ष्य है। आगामी समय में मोहासा औद्योगिक क्षेत्र में बड़े स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा के उपकरणों का निर्माण होगा, जैसे कि सोलर पैनल, ग्रीन हाइड्रोजन, और लिथियम आयन बैटरियां। इन इकाइयों से न केवल ऊर्जा क्षेत्र में वृद्धि होगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे।

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि मोहासा औद्योगिक पार्क को एक आदर्श इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के लिए मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की योजना बनाई जा रही है। इस पार्क में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनियां अपने संयंत्र स्थापित करेंगी। इसके अलावा, इस क्षेत्र में ब्लू एनर्जी जैसी विश्वस्तरीय कंपनियां भी अपना प्लांट स्थापित करने जा रही हैं। वहीं, औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि मोहासा में 18 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे लगभग 24 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इस निवेश से न केवल प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी, बल्कि मध्य प्रदेश का नाम नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक मानचित्र पर भी चमकेगा।

ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 60 एकड, लैंडस मील ग्रीन इंडस्ट्री प्राईवेट लिमिटेड को 70 एकड, लैंडस मील ग्रीन इंडस्ट्री प्राईवेट लिमिटेड को 18 एकड, लैंडस मील रिन्यूएबल्स प्राईवेट लिमिटेड को 30 एकड़, इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 45 एकड़, प्रीमियम एनर्जी ग्लोबल एंड प्राइवेट लिमिटेड को 50 एकड, सात्विक सोलर इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को 50 एकड, सनकाइन फोटो वॉल्टैडक्स प्राइवेट लिमिटेड को 30 एकड, रेज ग्रीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड को 38 एकड़, एलपैक्सन सोलर लिमिटेड को 30 एकड़, वीएसएनएल ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड, पैरामाउंट कम्युनिकेशन लिमिटेड, टैक्सर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, ब्लूी नेवा प्राइवेट लिमिटेड, जैट वेव साल्यूउसंश प्राइवेट लिमिटेड, फ्रा डिगम अल्फार कैपेसिटर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं ग्लेडन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र का वितरण किया गया।

Share:

बांग्लादेश में ISKCON मंदिर पर फिर हमला, कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ के बाद लगाई आग

Sat Dec 7 , 2024
डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) में कट्टरपंथियों (Fanatics) का हिंदुओं और हिंदू मंदिरों (Hindu Temple) पर हमला जारी है. शुक्रवार रात (6 दिसंबर 2024) को ढाका में एक और हिंदू मंदिर को निशाना बनाने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक, कट्टरपंथियों ने इस्कॉन नमहट्टा मंदिर ढाका (ISKCON Namhatta Temple Dhaka) पर शुक्रवार रात हमला किया. बताया जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved