– मुख्यमंत्री ने यात्रियों की सुविधा के लिए सरवटे बस स्टैंड का शीघ्र उद्घाटन करने के दिए निर्देश
इंदौर। इंदौर (Indore) में रंगपंचमी (Rangpanchmi) पर निकलने वाली ऐतिहासिक गेर (historical ger) को देखने के लिए देशभर से लोग यहां पहुंचते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रतिबंधों के चलते पिछले दो साल से यहां गेर का आयोजन नहीं हो सका था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) मंगलवार को इंदौर के अल्प प्रवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंदौर की गेर सर्व प्रसिद्ध है। रंगपंचमी पर शहर में गेर का भव्य आयोजन किया जाए। इसे पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाए।
कलेक्टर मनीष सिंह ने मुख्यमंत्री चौहान को इंदौर में गेर आयोजन हेतु निर्धारित रूट के बारे में जानकारी दी और बताया कि रंगपंचमी पर गेर के आयोजन हेतु सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को निर्देश दिए कि गेर के आयोजन के पश्चात सफाई का कार्य भी नगर निगम द्वारा कम से कम अवधि में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 एवं 7 स्टार रेटिंग सर्वे हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाए। इंदौर शहर को पुनः स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन बनाने के लिए कोई कसर ना छोड़ी जाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने नवनिर्मित सरवटे बस स्टैंड का उद्घाटन कराए जाने के प्रस्ताव पर सहमति देते हुए निर्देश दिए कि जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों की बेहतर सुविधा हेतु सरवटे बस स्टैण्ड का उद्घाटन शीघ्र कराया जाए।
मुख्यमंत्री को इंदौर एयरपोर्ट पर सिटी बस ऑपरेटर्स द्वारा इंदौर शहर में संचालित 61 लोक परिवहन सिटी बस सेवा के कोविड-19 महामारी के कारण रोड टैक्स एवं पेनल्टी माफ करने के संबंध में ज्ञापन भी दिया गया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved