• img-fluid

    मप्रः इंदौर और भोपाल विमान पत्तन पर बढ़ेगी घरेलू एयर कार्गो की संचालन क्षमता

  • September 14, 2021

    इंदौर। इंदौर और भोपाल विमान पत्तन पर घरेलू एयर कार्गो के संचालन की क्षमता को बढ़ाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की महत्वपूर्ण कार्य योजना तैयार की गई है।

    जनसम्पर्क विभाग द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, इंदौर एयरपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई कार्गो दोनों को संभालने की सुविधा है। इस पुनर्निर्मित निर्यात एयर कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन 6 जनवरी 2021 को हुआ था, यह सुविधा 16.644 मैट्रिक टन कि वार्षिक संचालन क्षमता के साथ 1166 वर्गमीटर के क्षेत्र में विकसित की गयी है।

    चूंकि घरेलू कार्गो के लिए मौजूदा सुविधा, पुराने यात्री टर्मिनल भवन में संचालित की जा रही है, जो कि जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है, मौजूदा ढांचे को बदलने के लिए सेंटर फॉर पेरिसेबेल कार्गों (सीपीसी) सहित घरेलू एयर कार्गो टर्मिनल के लिए एक नई सुविधा की योजना बनाई जा रही है।

    यह नियोजित संरचना 2000 वर्ग मीटर(300 वर्गमीटर) सेंटर फॉर पेरिसेबेल कार्गों (सीपीसी) सहित :73000 मेट्रिक टन की वार्षिक हैंडलिंग क्षमता के क्षेत्र में होगी। उक्त सुविधा को दिसंबर 2022 तक निर्मित और चालू करने का प्रस्ताव है। यह सुविधा अगले 10 से 15 सालों के लिए घरेलू एयर कार्गो आवाजाही की आवश्यकता को पूरा करेगी।

    भोपाल हवाई अड्डे में पुराने यात्री टर्मिनल भवन में घरेलू हवाई कार्गो को संभालने की सुविधा है। यह सुविधा पुराने यात्री टर्मिनल भवन के संशोधन के बाद 14 फरवरी 2020 को चालू की गई थी। यह सुविधा 16.060 मेट्रिक टन की वार्षिक संचालन क्षमता के साथ 440 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाई गई है। 373 मैट्रिक टन की वार्षिक संचालन क्षमता के साथ 10 वर्गमीटर के क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा भी प्रदान की गई है। यह सुविधा 14 जुलाई 2021 को चालू की गई थी। चूंकि रनवे विस्तार के लिए उक्त एयर डोमेस्टिक कार्गो सुविधा के हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया है, एवं घरेलू एयर कार्गो के संचालन के लिए एक नई सुविधा की योजना बनाई गई है।

    यह नियोजित संरचना 29.200 मैट्रिक टन कि वार्षिक संचालन क्षमता के साथ 800 वर्ग मीटर के क्षेत्र में होगी। उक्त सुविधा को दिसंबर 2022 तक निर्मित और चालू करने का प्रस्ताव है, यह सुविधा अगले 10-15 वर्षों के लिए एयर डॉमेस्टिक कार्गो मूवमेंट की आवश्यकता को पूरा करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP: टीकाकरण का विशेष महाअभियान 17 को, प्रदेश में एक दिन में लगेंगे 30 लाख टीके

    Tue Sep 14 , 2021
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नागरिकों  (citizens in Madhya Pradesh) को कोरोना महामारी से बचाने के लिये टीकाकरण का अभियान जारी है। इस अभियान को और अधिक गति प्रदान करने के लिये 17 सितम्बर को विशेष महाअभियान आयोजित किया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved