बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) में आज यानी 15 दिसंबर से प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर चले जाएंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में 450 और प्रदेश में करीब 32 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों (contract health workers) में संविदा चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, कम्प्यूटर और मैनेजमेंट कैडर के कर्मचारी पदस्थ हैं, यह सभी हड़ताल पर रहेंगे।
कर्मचारी नेताओं का कहना है कि कोरोना काल में हमने अपनी जान पर खेलकर सेवाएं दी थी। लेकिन सरकार हमारी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला 5 जून 2018 को सामान्य प्रशासन की ओर से जारी नीति में सामने लाया गया था। उसमे संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, नियमित होने तक नियमित कर्मचारियों के वेतन का 90 प्रतिशत वेतन देने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन 5 जून 2018 की नीति लागू नहीं होने से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है।
आपको बता दें कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बुरहानपुर के कार्यकर्ता मोहम्मद हुसैन ने बताया कि जिले के सभी 450 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 15 दिसंबर 2022 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। 13 दिसंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से मांगों पर ध्यान आकर्षण कराया गया। 14 दिसंबर को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया और 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved