img-fluid

MP: संभावना ट्रस्ट क्लिनिक के FCRA रजिस्ट्रेशन पर लगी पाबंदी हटाने अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू

January 01, 2025

भोपाल। भोपाल (Bhopal) गैस पीड़ितों (Gas Victims) को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने वाला संभावना ट्रस्ट क्लिनिक (Sambhavna Trust Clinic) के कर्मचारी और लाभार्थी ने बुधवार 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन (Indefinite Protest) शुरू कर दिया है। उनकी केंद्र सरकार (Central Government) से मांग है कि संभावना ट्रस्ट क्लिनिक पर फॉरेन कॉन्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट रजिस्ट्रेशन पर लगी पाबंदी को तुरंत हटाया जाए।


दरअसल 2019 में केंद्र सरकार ने एफसीआरए के पोर्टल पर एनुअल ऑडिट रिपोर्ट अपलोड नहीं करने को लेकर रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया था। जबकि ट्रस्ट के पदाधिकारियों का कहना है कि उन्होंने रिपोर्ट सबमिट की थी, लेकिन तकनीकी कारण से रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने रिपोर्ट उपलब्ध कराई, लेकिन उसे मान्य नहीं किया गया। इसके बाद नियमानुसार तीन साल बाद दोबारा संभावना ट्रस्ट क्लिनिक के नाम से एफसीआरए रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया गया, लेकिन 2020-21 में किया आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अभी भी वह पेंडिग स्टेटस बता रहा है।

सम्भावना ट्रस्ट क्लिनिक बाफना कॉलोनी बैरसिया रोड के कर्मचारी और धरना प्रदर्शन के संयोजक बीजू नायर ने बताया कि ट्रस्ट को देश और विदेश से गैस पीड़ितों के इलाज के लिए सहयोग करते थे, लेकिन रजिस्ट्रेशन कैंसिल होने से अब ट्रस्ट पर आर्थिक संकट आ गया है। ट्रस्ट को विदेशी फंड की प्राप्ति नहीं हो पा रही है। अब मजबूरी में क्लिक बंद करने की स्थिति है। गैस पीडिता के इलाज के मुफ्ट इलाज पर प्रतिवर्ष साढ़े तीन करोड़ रुपए खर्च होता है। आर्थिक सहयोग बंद होने से पीड़ितों के इलाज में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। 37 हजार रजिस्टर्ड गैस पीड़ितों के इलाज पर संकट मंडरा रहा है।

Share:

अटक चुकी हैं Anurag Kashyap की पांच फिल्मों की रिलीज, बिग स्टूडियो को फिर ठहराया जिम्मेदार

Wed Jan 1 , 2025
डेस्क। निर्देशक अनुराग कश्यप ने यह ऐलान किया कि वह मुंबई छोड़ साउथ में बस जाएंगे। इसकी वजह उन्होंने बॉलीवुड में फिल्मों को लेकर जो सोच हैं, उसे जिम्मेदार बताया। वह मानते हैं कि अब बॉलीवुड में अच्छी फिल्में बनाने का उत्साह खत्म हो गया है। हालिया दिए गए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved