• img-fluid

    MP : बिना विभागीय मंत्री के गणेश घाट बायपास का लोकार्पण

  • December 01, 2024

    भाजपा नेताओं ने नारियल फोड़ शुरू कर दिया बायपास

    इंदौर. नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (NHAI) द्वारा इंदौर-खलघाट हाईवे (Indore-Khalghat Highway) पर तैयार किए गए गणेश घाट (Ganesh Ghat) के नए बायपास (Bypass) का उद्घाटन धार की सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर व इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कर दिया। एनएचएआई अपना कार्यक्रम ही तय नहीं कर पाई और जनप्रतिनिधियों ने नए बायपास पर नारियल फोड़ दिया।


    दरअसल, एनएचएआई अफसर गणेश घाट बायपास के साथ इंदौर बायपास के राऊ जंक्शन पर बनाए गए सिक्स लेन फ्लायओवर का लोकार्पण केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी या केंद्रीय सडक़ परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा से समय मांगने वाले थे, लेकिन इससे पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पार्टी स्तर पर कार्यक्रम तय कर दिया। कार्यक्रम में ठाकुर और लालवानी के अलावा धार की विधायक नीना वर्मा भी मौजूद थीं। हालांकि, नेताओं का कहना है कि जनसुविधा को देखते हुए नया बायपास बनने के तुरंत बाद उपयोग के लिए खोल दिया गया।

    15 साल के खतरनाक सफर से मिली निजात
    सांसद लालवानी ने बताया कि करीब 15 साल पहले इंदौर-खलघाट हाईवे को फोर लेन में बदला गया, तभी से गणेश घाट में लगातार दुर्घटनाओं और जान-माल का नुकसान होता आ रहा है। इस दौरान करीब 3600 से ज्यादा दुर्घटनाएं हुईं और 350 लोगों की मौत हुई। लगातार मांग के बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस नए बायपास की स्वीकृति दी। छह पहाड़ काटकर 106 करोड़ रुपए में यह नया रास्ता बनाया गया। पुराने रास्ते में जो ग्रेडिएंट (ढलान) छह मीटर थी, उसे नए रास्ते में घटाकर तीन मीटर कर दिया गया। इससे यह हाईवे इंदौर से खलघाट की तरफ जाने वाले लोग सुरक्षित तरीके से गुजर सकेंगे।

    Share:

    If you don't trust EVM, Congress leaders should resign, BJP challenges Rahul and Priyanka Gandhi

    Sun Dec 1 , 2024
    New Delhi. The Bharatiya Janata Party (BJP) on Saturday hit back at the Congress for questioning the electoral process, including the authenticity of EVMs, saying that its chief ministers and other elected representatives like Rahul Gandhi should resign and declare that they will contest elections only after the ballot papers are brought back. BJP spokesperson […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved