भाजपा नेताओं ने नारियल फोड़ शुरू कर दिया बायपास
इंदौर. नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (NHAI) द्वारा इंदौर-खलघाट हाईवे (Indore-Khalghat Highway) पर तैयार किए गए गणेश घाट (Ganesh Ghat) के नए बायपास (Bypass) का उद्घाटन धार की सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर व इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कर दिया। एनएचएआई अपना कार्यक्रम ही तय नहीं कर पाई और जनप्रतिनिधियों ने नए बायपास पर नारियल फोड़ दिया।
दरअसल, एनएचएआई अफसर गणेश घाट बायपास के साथ इंदौर बायपास के राऊ जंक्शन पर बनाए गए सिक्स लेन फ्लायओवर का लोकार्पण केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी या केंद्रीय सडक़ परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा से समय मांगने वाले थे, लेकिन इससे पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पार्टी स्तर पर कार्यक्रम तय कर दिया। कार्यक्रम में ठाकुर और लालवानी के अलावा धार की विधायक नीना वर्मा भी मौजूद थीं। हालांकि, नेताओं का कहना है कि जनसुविधा को देखते हुए नया बायपास बनने के तुरंत बाद उपयोग के लिए खोल दिया गया।
15 साल के खतरनाक सफर से मिली निजात
सांसद लालवानी ने बताया कि करीब 15 साल पहले इंदौर-खलघाट हाईवे को फोर लेन में बदला गया, तभी से गणेश घाट में लगातार दुर्घटनाओं और जान-माल का नुकसान होता आ रहा है। इस दौरान करीब 3600 से ज्यादा दुर्घटनाएं हुईं और 350 लोगों की मौत हुई। लगातार मांग के बाद केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस नए बायपास की स्वीकृति दी। छह पहाड़ काटकर 106 करोड़ रुपए में यह नया रास्ता बनाया गया। पुराने रास्ते में जो ग्रेडिएंट (ढलान) छह मीटर थी, उसे नए रास्ते में घटाकर तीन मीटर कर दिया गया। इससे यह हाईवे इंदौर से खलघाट की तरफ जाने वाले लोग सुरक्षित तरीके से गुजर सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved