सारंगपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सारंगपुर (Sarangpur) से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक की पैंट की जेब (Pants pocket) में रखे मोबाइल फोन (Mobile Phone) में धमाका हो गया। विस्फोट के चलते युवक का प्राइवेट पार्ट डैमेज हो गया। बताया गया कि इस दौरान युवक बाइक चला रहा था। धमाका के चलते संतुलन बिगड़ा और युवक सड़क पर गिर गया।
19 साल के लड़के की जेब में फटा फोन
हादसे का शिकार हुए युवक का नाम अरविंद है। 19 साल के अरविंद पानीपुरी का ठेला लगाते हैं। वह बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी टोल टैक्स के पास अचानक उनकी जेब में रखा फोन फट गया। धमाके के चलते गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वो गिर गए। धमाका इतना जोरदार था कि युवक के टेस्टिकल्स (अंडकोष) फट गए।
रात भर चार्जिंग पर लगा रहा था फोन
आनन-फानन में युवक को एंबुलेंस की मदद से सारंगपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे शाजपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसका इलाज जारी है। पीड़त के भाई ने बताया कि उसके पास रेडमी कंपनी का पुराना मोबाइल फोन था। रात भर चार्जिंग पर लगे रहने के बाद उसे लेकर सब्जी लेने चला गया था, लेकिन रास्ते में लौटते समय हादसा हो गया।
मोबाइल फोन फटने की वजहें और बचाव के तरीके
ज्यादा लंबे समय तक चार्जिंग पर लगाए रखना। चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल करना। स्मार्टफोन गर्म होने के बावजूद इस्तेमाल करना। लोकल चार्जर से फोन चार्ज करना। अधिक पावर वाले चार्जर का इस्तेमाल करना। इस तरह कई वजहों से फोन फट सकता है।
इसलिए फोन के इस्तेमाल के दौरान सावधानी रखनी चाहिए। अधिक लंबे समय तक फोन न चलाएं, ताकि हीट(गर्म होन) से बचाया जा सके। लोकल चार्जर के बजाय कंपनी का चार्जर इस्तेमाल करें। मोबाइल को चार्जिंग के दौरान न इस्तेमाल करें। लंबे समय तक धूप के संपर्क में फोन को ना रखें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved