रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां तीन बच्चों (Three children) को अल्लाह कहने (Say Allah) पर थप्पड़ पर थप्पड़ (Slapped) मारे गए। बताया जा रहा है कि लड़के ने बच्चों को जय श्री राम कहने के लिए कहा और वह तब तक उन्हें मारता रहा जब तक उन्होंने जय श्री राम नहीं कहा। बच्चे रोते बिलखते रहे लेकिन लड़का नहीं रुका। जब थप्पड़ मारने पर भी उसका दिल नहीं भरा तो वह बच्चों को चप्पल उतारकर मारने लगा।
मामला एक महीना पुराना बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Video social media) पर वायरल हुआ तो मामले का खुलासा हुआ। शख्स ने जिन तीन बच्चों की पिटाई की उनमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल था। अन्य 2 की उम्र 11 और 13 साल बताई जा रही है। शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को तीन लड़कों क परिवारवाले मानक चौक पुलिस स्टेशन पहुंचे और आरोपी लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मांग की। रतलाम के एडिशनल एसपी राकेश खाका ने कहा, ”बच्चों की पिटाई से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो करीब एक महीने पुराना बताया जा रहा है। इस मामले में साइबर टीम को मामले की जांच करने और आरोपियों की तलाश करने के लिए कहा गया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने कहा, ऐसा लगता है कि मामला सिगरेट पीने को लेकर शुरू हुआ। वीडियो में शख्स बच्चों को थप्पड़ मारता है और पूछता है कि क्या वे सिगरेट पीएंगे। तभी उनमें से एक लड़का दर्द से चिल्लाकर ‘अल्लाह’ कहने लगता है। शख्स पूछता है, तुमने क्या कहा अल्लाह और फिर दोबारा थप्पड़ पर थप्पड़ मारना शुरू कर देता है और वह तब तक थप्पड़ मारता है जब तक बच्चे जय श्री राम नहीं कहते।
पुलिस ने कहा कि अज्ञात आरोपी पर अश्लील काम करने, चोट पहुंचाने, गलत तरीके से कैद करने, आपराधिक धमकी देने और धर्म के आधार पर दुश्मनी, नफरत को बढ़ावा देने से जुड़ी अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved