पांढुर्णा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पांढुर्णा जिले (Pandhurna district) में 14 साल के बच्चे (14 year old kids) को चोरी के आरोप में तालिबानी सजा (Taliban punishment) दी गई. उल्टा लटकाकर (Hanging upside down) मासूम को मिर्च की धुनी दी गई. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो 31 अक्टूबर दीपावली के दिन का है. पुलिस ने आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया है।
मोहगांव थाना प्रभारी रूपलाल उइके के अनुसार, 31 अक्टूबर की घटना है. 14 साल के दो बच्चे दही के पैसे देने गांव में ही किसी के घर गए हुए थे. इन्होंने वहां से घड़ी उठा ली और घर ले आए थे. जब दोनों बच्चों को पता चला कि घड़ी मालिक हमें ढूंढ रहे हैं, तो फिर वापस घड़ी ले जाकर वहीं रख दी. वहां से वापस निकलने लगे तो घड़ी मालिक ने पकड़कर उनको समझाइश देकर छोड़ दिया।
लेकिन वहीं पर मौजूद अन्य दो युवक दोनों बच्चों को वहां से उठाकर थोड़ी दूर एक ट्रैक्टर गैराज में लेकर गए और वहां पर चोरी के संबंध में पूछताछ करने लगे और फिर उल्टा लटकाकर मारपीट की और मिर्च की धुनी दी. बच्चों ने अपने घर पर अपने परिजनों को घटना के बारे में कुछ नहीं बताया।
आरोपी सुरेंद्र बाबनकर ने घटना का वीडियो बनाया था, तो किसी अन्य व्यक्ति से घटना का वीडियो वॉट्सएप पर मांगकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो जब पीड़ित बच्चों के पिता के पास पहुंचा तो मामले का पता चला. पिता और बच्चे थाना पहुंचे और रिपोर्ट लिखवाई. इस घटना के दो आरोपियों निखिल कलंबे, सुरेंद्र बाबनकर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि घड़ी मालिक और दो आरोपी गांव के एक ही मोहल्ले में रहते हैं. घड़ी मालिक ने तो बच्चों को समझाइश देकर छोड़ दिया था, लेकिन दूसरे आरोपियों के घर से पहले कुछ सामान की चोरी हुई थी, उस संबंध में वो बच्चों को उठाकर ले गए थे। बच्चों को गैराज में ले जाकर और उल्टा लटकाकर मारपीट की, फिर मिर्च को धुनी दी गई. घटना पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved