img-fluid

MP: खरगोन में बकरी ने दिया ‘एलियन’ शक्ल के बच्चे को जन्म

November 25, 2024

खरगोन। खरगोन (Khargone) में बकरी (Goat) ने अजीबो गरीब बच्चे को जन्म (Birth) दिया है। उसके चेहरे का आकार ऐसा है कि लोग उसका वीडियो देख एलियन (Alien) कहने लगे। साथ ही अजीबो गरीब चेहरे वाले मेमने को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। दरअसल, बकरी के बच्चे की शक्ल एलियन की तरह है। इस बच्चे की दोनों आंखें तो हैं, लेकिन पलक गायब है। इसके अलावा मेमने के नाक भी नहीं है।

यह घटना खरगोन के झिरन्या ग्राम में घटी है। यहां के संजय नगर निवासी कालू केले वाले के यहां रविवार को एक बकरी ने एक अनोखे और अजीबो गरीब बच्चे को जन्म दिया। बकरे के बच्चे की आंखें बाहर निकली हुई हैं। वहीं पलके भी गायब हैं, इतना ही नहीं मेमने की नाक भी नहीं है।


घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ उसे देखने के लिए जुट रही है। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा है कि बकरे के बच्चे का चेहरा एलियंस के चेहरे जैसा है। यह घटना न केवल झिरन्या ग्राम के लिए नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक आश्चर्यजनक और अनोखी घटना है। लोग इसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। घटना का पता लगने पर विकास खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवासे भी पहुंचे। उन्होंने बताया, ऐसा आनुवांशिक कारणों के चलते होता है। हजारों में एक में इस तरह का मामला सामने आता है। उन्होंने बताया कि मादा मेमने के सिर में पानी भरा होने से इसके जीवित रहने की संभावना कम है।

Share:

'हिंदू राष्ट्र की मांग पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए', प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान

Mon Nov 25 , 2024
डेस्क: मध्य प्रदेश में चल रही बाबा बागेश्वर की हिंदू एकता पदयात्रा (Hindu Ekta Padyatra) जहां हर दिन बड़ा रूप लेती जा रही है, वही अपार जनसमर्थन के बीच अब देश को हिंदू राष्ट्र (Hindu Nation) घोषित करने की मांग भी तेज हो गई है. इस यात्रा के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री इस मांग को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved