इंदौर। क्रिसमस (Christmas) पर बच्चों और ग्राहकों को खुश करने के लिए सेंटा क्लॉज की ड्रेस (Santa Claus Dress) पहनकर डिलीवरी करना जोमैटो (Zomato) के एक डिलीवरी बॉय (Delivery boy) को भारी पड़ गया। क्योंकि हिंदू संगठन के सदस्यों को ये अच्छा नहीं लगा और उन्होंने भावनाएं आहत होने के नाम पर उस डिलीवरी बॉय (Delivery boy) को धमकाते हुए ड्रेस उतारने पर मजबूर कर दिया। यह घटना इंदौर की है और इसके कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
वायरल वीडियो में हिंदू संगठन से जुड़ा शख्स जोमैटो के डिलीवरी बॉय से सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहनने को लेकर सवाल पूछता है। इसके बाद वह उससे कहता है कि आप लोग कभी किसी हिंदू त्योहारों पर तो कुछ नहीं करते हो, जबकि आपके ज्यादातर ग्राहक हिंदू समुदाय से ही हैं। आपको उन त्योहारों पर भी भगवा ड्रेस पहनकर जाना चाहिए।
साथ ही वह कहता है कि जोमैटो जैसी कंपनियां सिर्फ ईसाई और मुस्लिम त्योहारों पर ही कुछ खास संदेश देती हैं, जबकि हिंदू धार्मिक त्योहारों पर कभी कुछ नहीं करती। वह हिंदूवादी युवक डिलीवरी बॉय को सलाह देते हुए कहता है कि बनना है तो भगत सिंह बनो, चंद्रशेखर आजाद बनकर डिलीवरी करो।
इसके बाद वह शख्स डिलीवरी बॉय से उसका नाम पूछता है और जब वह अपना नाम अर्जुन कनात बताता है, तो हिंदू कट्टरपंथी युवक कहता है कि ‘अर्जुन भाई हिंदू होकर भी सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहनकर क्या संदेश देना चाहते हो।’ इसके बाद वह उस डिलीवरी बॉय से सेंटा क्लॉज की ड्रेस उतरवा देता है और अंत में धन्यवाद और जय श्रीराम कहते हुए चलते बनता है।
डिलीवरी बॉय और हिंदूवादी युवक के बीच हुई बातचीत
वीडियो में हिंदूवादी युवक डिलीवरी बॉय से सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहनने की वजह पूछता है तो जवाब में वह कहता है कि जोमैटो ने किसी-किसी डिलीवरी बॉय को सेंटा की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने को कहा है।
इसके बाद हिंदूवादी युवक उससे कहता है कि ये ऑर्डर तो अधिकतर हिंदू समाज के लोग ही मंगवाते हैं, दूसरे धर्म के लोगों की जनसंख्या इतनी ज्यादा तो है नहीं। तो जब आप इन लोगों के त्योहारों पर ये स्पेशल गेटअप करते हैं तो उन लोगों के त्योहारों जैसे दीपावली या अन्य त्योहारों पर भी इस तरह भगवा पहनकर जाया करो ना। ये इस तरह से सेंटा क्लॉज बनकर आप क्या संदेश दे रहे हैं परिवारों को।
इसके बाद हिंदूवादी युवक डिलीवरी बॉय से उसका पूरा नाम पूछता है और जब वह अपना नाम अर्जुन कनात बताता है, तो हिंदूवादी युवक कहता है, अर्जुन भाई अपन हिंदू हैं, ये इस तरह से सेंटा क्लॉज बनकर हम क्या संदेश देने जा रहे हैं। उतारो इसे आप। ये हिंदू बच्चों को सांता क्लॉज के लिए क्या संदेश देने जा रहे हैं। ये क्या जरूरी है कि जब हम सेंटा क्लॉज बनकर जाएंगे तभी लोगों में मैसेज जाएगा। भगत सिंह दिखो, चंद्रशेखर आजाद दिखो। हटाओ, उतारो ये सेंटा क्लॉज की ड्रेस।
इसके बाद वह हिंदूवादी युवक कहता है, ‘अगर आप अपना व्यक्तिगत जीवन जी रहे हो तो उसमें ये सब करो, पर अपन सेंटा क्लॉज बनकर लोगों के घर जा रहे हैं उनको डिलीवरी दे रहे हैं। हिंदू त्योहारों पर तो मैंने कभी आप लोगों को कुछ बनते नहीं देखा।
इसके बाद युवक एकबार फिर डिलीवरी बॉय को ड्रेस उतारने को कहता है, तो डिलीवरी बॉय फोन चलाते हुए कहता है कि एक मिनट सर मैं अपने सर से पूछ लूं। ऐसे में समय लगने पर वह हिंदूवादी युवक नाराज हो जाता है और धमकाते हुए कहता है कि क्यों ऐसे नहीं हटेगा क्या? कौन सर हैं आपके, ऐसी गाइडलाइन फिक्स कर रखी है क्या उन्होंने।
इसके बाद हिंदूवादी युवक वीडियो में कहता है, ‘इस तरीके के लोग हैं ये, हिंदू त्योहारों पर इनकी बुद्धि लगभग मारी जाती है, लेकिन क्रिश्चनों के और जितने इस्लामिक त्योहार आते हैं, उस दिन इनको बहुत अच्छे संदेश देना रहते हैं। तो ये देखिए आप ये जोमैटो वाले आज इस तरह से सेंटा क्लॉज बने हुए हैं। कभी भी ये लोग हिंदू धर्म या हिंदू त्योहारों के लिए इस तरह का ड्रेसअप या कुछ भी अन्य खास नहीं करते हैं।’
आखिरकार वो हिंदूवादी युवक डिलीवरी बॉय से सेंटा क्लॉज की ड्रेस और नीचे पहनी लाल लोअर भी उतरवा देता है और अंत में धन्यवाद और जय श्रीराम कहते हुए चलते बनता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved