इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक ज्वेलरी शॉप (Jewelery Shop) के सिक्योरिटी गार्ड (Security guard) ने अपने साथी को गोली मार कर घायल कर दिया, क्योंकि उसने ड्यूटी पर सोते हुए उसका फोटो खींच लिया था। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि भंवरकुआं क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान पर हुई गोलीबारी के सिलसिले में पुलिस ने आरोपी प्रमोद पांडे (56) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पांडे शनिवार रात को दुकान के बाहर ड्यूटी के दौरान सो रहे थे, तभी दुकान के सेल्समैन संजय जगताप (49) ने उनकी फोटो खींच ली और कर्मचारियों के लिए बने वॉट्सऐप ग्रुप पर पोस्ट कर दी।
अधिकारी ने बताया, “इससे नाराज होकर आरोपी ने रविवार रात जगताप से तीखी बहस की और अपनी लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से उसे गोली मार दी। गोली के छर्रे लगने से पीड़ित के हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं हैं।”
उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अपराध में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved